पश्चिम चंपारण/नवादा: लोक आस्था और उपासना के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) बड़े ही धूमधाम से सात समंदर पार विदेशों में भी मनाया जा रहा है. बिहार की धरती से दूर रहते हुए भी लोग अपनी संस्कृति को सहेजे हैं. भारतीय मूल के दर्जनों परिवार केन्या व नैरोबी में (Chhath Puja in kenya) एक साथ मिलजुल कर सपरिवार छठ व्रत कर रहे हैं. चार दिनों के अनुष्ठान का निर्वहन करते हैं. कल शुक्रवार काे नहाय खाये के साथ हुए महापर्व की शुरुआत के बाद आज दूसरे दिन खरना का प्रसाद रसियाव रोटी बनाई जा रही है. छठी मईया के गीतों से सराबोर छठ की छठा देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ेंः 'छठी मईया के आशीर्वाद से छठ करने आ रहा हूं बिहार', विदेश से आ रहे NRI ने लाइव वीडियो से जाहिर की खुशी
ऑस्ट्रेलिया में छठ पूजाः ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाले और बिहार के दिनेश ठाकुर अपने घर पर पूरे विधि विधान से खरना का आयोजन किया. मेलबर्न में रहने वाले अन्य बिहारियों ने भी पूरी श्रद्धा के साथ शिरकत की. इनमें समस्तीपुर के दलसिंहसराय के रहने वाले गौतम पांडे और पटना से ताल्लुक रखने वाले विनय कुमार और बेगूसराय के जयराम दास के परिवार वाले भी शामिल हुए.
सिंगापुर और बहरीन में खरना का प्रसादः बिहार के नालंदा से ताल्लुक रखने वाली और सिंगापुर में पिछले 20 साल से रहने वाली सुमन कुमारी ने भी पूरी श्रद्धा के साथ शनिवार को खरना पूजा से लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को मनाया. गोपालगंज से ताल्लुक रखने वाले रंजन कुमार के परिवार ने भी बहरीन की राजधानी मनामा में पूरी श्रद्धा के साथ खरना का प्रसाद तैयार किया. रंजन कुमार का परिवार करीब 20 साल से बहरीन में रहता है.