पटना:बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की 24 सीटों पर 4 फरवरी को वोटिंग हुई थी. मतगणना में बीजेपी सबसे अधिक 7 सीटों पर चुनाव जीती है. वहीं, आरजेडी को 6 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जेडीयू 5 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है. एनडीए के पार्टनर लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में एक सीट आई है. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव कुमार ने बेगूसराय में बीजेपी के रजनीश कुमार को हराकर बड़ा उलटफेर किया है.
NDA को 13 सीटों पर मिली जीत: बिहार विधान परिषद चुनाव नतीजों में एनडीए को 13 सीटों पर जीत मिली है. नालंदा से जदयू की रीना यादव, मुजफ्फरपुर से जदयू के दिनेश सिंह, सीतामढ़ी से जदयू की रेखा कुमारी, भागलपुर से जदयू के विजय सिंह, भोजपुर से जेडीयू के राधाचरण साह को जीत मिली है. वहीं, पूर्णिया से बीजेपी के डॉक्टर दिलीप जायसवाल, समस्तीपुर से बीजेपी के डॉक्टर अरुण कुमार, कटिहार से बीजेपी के अशोक अग्रवाल, औरंगाबाद से बीजेपी के दिलीप सिंह, गोपालगंज से बीजेपी के राजीव कुमार, दरभंगा से बीजेपी के सुनील चौधरी, रोहतास कैमूर से बीजेपी के संतोष कुमार सिंह, चुनाव जीत गए हैं. जबकि वैशाली से लोजपा के भूषण राय चुनाव जीते हैं.
RJD को 6 सीटों पर मिली जीत:चुनाव परिणामों में आरजेडी को 6 सीटों पर जीत मिली है. जिनमें पटना से आरजेडी के कार्तिकेय कुमार, मुंगेर से आरजेडी के अजय कुमार सिंह, गया से आरजेडी के नगेंद्र उर्फ रिंकू यादव, पश्चिम चंपारण से आरजेडी के सौरभ कुमार, सिवान से आरजेडी के विनोद जायसवाल, सहरसा से आरजेडी के अजय कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं.
4 सीटों पर निर्दलीयों ने गाड़ा झंडा: विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना झंडा गाड़ा है. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज सच्चिदानंद राय ने सारण से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता है. वहीं, नवादा से अशोक यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में जीत हासिल की है. मोतिहारी से निर्दलीय और कांग्रेस समर्थित महेश्वर सिंह चुनाव जीते हैं. मधुबनी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अंबिका गुलाब यादव चुनाव जीती हैं. आरजेडी के पूर्व विधायक रहे गुलाब यादव की पत्नी को बागी होने के कारण बाहर का रास्ता भी दिखा दिया था, उसके बावजूद उनकी जीत हुई है.
RJD ने हासिल की नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी:बिहार विधान परिषद के 24 सीटों में आरजेडी ने 6 सीट जीतकर विधान परिषद में राबड़ी देवी के लिए फिर से नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हासिल कर ली है. इस चुनाव में एनडीए को बढ़त मिलने के बावजूद कई महत्वपूर्ण सीटें गंवानी पड़ी है. पटना की सीट पर सबकी नजर थी. अनंत सिंह के खासम खास कार्तिकेय कुमार को जीत मिली है. जेडीयू के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं, तो वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर में भी जेडीयू को करारी हार मिली है. वहां से आरजेडी के अजय सिंह ने उलटफेर कर जीत हासिल की है.
गया सीट पर भी मनोरमा देवी को आरजेडी कैंडिडेट ने हराया है. मधुबनी सीट पर विनोद सिंह जेडीयू की तरफ से चुनाव लड़ रहे थे. लोजपा से विनोद सिंह जेडीयू में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें भी सफलता हाथ नहीं लगी और हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, बीजेपी को बेगूसराय, सहरसा और पूर्वी चंपारण में हार का सामना करना पड़ा है. सहरसा में जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज बबलू की पत्नी नूतन सिंह चुनाव लड़ रहीं थी और यह बीजेपी की सीटिंग सीट थी, वहीं बेगूसराय में रजनीश कुमार चुनाव लड़ रहे थे, यह भी बीजेपी की सीटिंग सीट थी.
पढ़ें : बड़ा सवाल : क्या बिहार को बाय-बाय बोलकर उपराष्ट्रपति बनेंगे नीतीश कुमार ?