दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के मंत्रियों को कार, गहने और हथियारों का है शाैक - खेतीहर जमीन भी है मंत्रियों के नाम

बिहार मंत्रिमंडल में मुकेश साहनी सबसे अमीर मंत्री हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के पास पिस्टल और राइफल के साथ आधा किलो सोना भी है. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के पास कई गाड़ियां हैं. परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास 30 एकड़ जमीन है तो कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के पास छह एकड़ जमीन है. मंत्रियों ने अपनी संपत्ति घोषित की है.

Bihar ministers
Bihar ministers

By

Published : Jan 1, 2021, 5:59 PM IST

पटना :बिहार मंत्रिमंडल के सदस्यों ने चल-अचल संपत्ति की घोषणा कर दी है. इसे सरकार की वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके बेटे हैं. कई मंत्रियों की संपत्ति उनकी पत्नियों की संपत्ति से कम है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से अधिक धनवान उनकी पत्नी हैं. विजय चौधरी के पास चल संपत्ति 26 लाख रुपए और अचल संपत्ति 65 लाख रुपए है. उनकी पत्नी के नाम पर चल संपत्ति 32 लाख रुपए और अचल संपत्ति 70 लाख रुपए है.

करोड़पति मंत्रियों में से एक हैं मुकेश सहनी
पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश साहनी करोड़पति मंत्रियों में से एक हैं. मुकेश साहनी और उनकी पत्नी के पास 18 करोड़ की संपत्ति है. उनका मुंबई में एक घर और फ्लैट भी है. वहीं उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद गाड़ियों के शौकीन हैं. बोलेरो, टाटा इंडिगो, स्कॉर्पियो और इनोवा टोयोटा उनके पास है. कटिहार में खेती लायक जमीन भी उपमुख्यमंत्री के नाम पर है. उनकी पत्नी के नाम पर व्यवसायिक जमीन है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास 12 लाख रुपए से अधिक बैंक में जमा है. जेपी सेनानी पेंशन योजना के तहत 10000 रुपए मासिक पेंशन भी लेते हैं और इनके पास खेती के लिए जमीन माैजूद है.

मंत्रियों ने घोषित की संपत्ति

हथियारों की शौकीन उपमुख्यमंत्री रेणु देवी
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी हथियारों की शौकीन हैं. रेणु देवी के पास एक पिस्टल के अलावा एक राइफल भी है. रेणु देवी के पास आधा किलो सोना तो डेढ़ किलो चांदी के आभूषण है. बेतिया और फुलवारी शरीफ में खेती लायक जमीन इनके नाम से है. वे 14 लाख की कर्जदार हैं. परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास एक भी गाड़ी नहीं है. शीला कुमारी और उनके पति के पास खेती लायक 30 एकड़ जमीन है. 2 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की गैर खेती जमीन है. इनके पास दो फ्लैट है.

खेतीहर जमीन भी है मंत्रियों के नाम
राजस्व मंत्री रामसूरत कुमार के पास एक ट्रैक्टर और बाइक है. जबकि उनकी पत्नी के पास बस, ट्रक और इनोवा है. मंत्री राइफल भी रखते हैं और 16 लाख का लोन भी ले चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र और लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन के पास एक राइफल और एक रिवॉल्वर है. एक स्कॉर्पियो और एक इनोवा गाड़ी के मालिक हैं. पत्नी के पास 20 लाख रुपए का सोना है. मंत्री के पास भी 8 लाख रुपए का सोना है. 5 एकड़ कृषि योग्य जमीन भी इनके नाम से है. संतोष कुमार सुमन की बैंक और शेयर के अलावा लगभग 540000 रुपए की चल संपत्ति है.

आयकर रिटर्न का दिया ब्याैरा
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के पास 6 एकड़ कृषि की जमीन है. इनके नाम से एक स्कॉर्पियो गाड़ी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के पास 1 करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 82 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. राइफल इनके पास है. साथ ही एक टाटा सफारी गाड़ी है. पत्नी के नाम नई दिल्ली के द्वारिका में एक फ्लैट है. 5 विभागों के मंत्री अशोक चौधरी से अधिक उनकी पत्नी ने आयकर रिटर्न भरे हैं. वर्ष 2019 में 25 लाख 21 हजार अशोक चौधरी ने रिटर्न फाइल किया जबकि पत्नी ने 29 लाख और बच्चों ने छह लाख रिटर्न दाखिल किया है.

यह भी पढ़ें-केरल : मंत्रिमंडल ने की आठ जनवरी को विधानसभा सत्र बुलाने की सिफारिश

मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश ने की व्यवस्था
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबसे बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है. तब से खुद और मंत्रियों की संपत्ति जारी करने की व्यवस्था की है. सरकार में पारदर्शिता के साथ लोगों के बीच मंत्रियों की चल-अचल संपत्ति को लेकर एक मैसेज देने की कोशिश भी नीतीश कुमार की ओर से होती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details