पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने 'बिहार में जंगलराज की वापसी' वाले अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को शर्म आनी चाहिए, क्योंकि ऐसा क्यों होता है कि जब भी वह बिहार आते हैं, तभी आपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं. तेजप्रताप ने कहा कि वह बिहार में आ रहे हैं और बिहार को ही गाली दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Amit Shah: 'लालू एक्टिव और नीतीश इनएक्टिव, बिहार में जंगलराज की वापसी.. सभी 40 सीटें जीतकर फिर बनेगी मोदी सरकार'
"अमित शाह जब आते हैं तभी ऐसा क्यों होता है. उन्हें शर्म नहीं आती. वे बिहार में आ रहे हैं और बिहार को ही गाली दे रहे हैं. गुजरात में भी तो जंगलराज है"- तेजप्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार
अमित शाह ने रैली में क्या कहा?:दरअसल, मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है, सरकार नहीं सुशासन चाहिए, गुंडाराज नहीं जनताराज चाहिए. उन्होंने कहा कि हर रोज बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि फिर से बिहार में जंगलराज लौट आया है.
लालू पर अमित शाह ने बोला बड़ा हमला:इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने आरजेडी अध्यक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने अरबों का भ्रष्टाचार किया. ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते, इसलिए इन्होंने INDIA गठबंधन नाम रखा है. ये वहीं लालू प्रसाद यादव हैं, जिन्होंने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है.
"अभी यहां लालू-नीतीश जी की सरकार चल रही है. हर रोज बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं. रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया. यह वहीं लालू प्रसाद यादव हैं, जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है"- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री