पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Bihar Minister Son Opens Fire On Children) के बेटे के द्वारा क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बेतिया के हरदिया गांव के पास पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का घर है, उन्हीं के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे. मंत्री के बेटे एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए थे. लेकिन विवाद ऐसा बढ़ा कि गुस्से में आकर मंत्री पुत्र ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी.
फायरिंग में बच्चों के जख्मी होने खबर जैसे ही गांव में पहुंची, अभिभावक भड़क गए. ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री के बेटे और उनके कर्मियों को खदेड़कर पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी. गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल और एक राइफल जब्त किया है, जिसे ग्रामीणों ने छीन लिया था. बताया जा रहा है कि दोनों हथियार मंत्री के बेटे के ही हैं. हालंकि अभी तक मंत्री नारायण प्रसाद साह की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बच्चों के परिजनों ने बताया कि मेरा बेटा कुछ लोगों के साथ वहां क्रिकेट खेल रहा था. मेरा बगीचा भी वहीं है. जब मंत्री के बेटे बबलू साह को इसकी जानकारी मिली तो वह हथियार के साथ कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट करने लगा, और भी लड़कों के घर वाले थे वहां थे जो बीच बचाव करने लगे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.