दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जातीय जनगणना : मुकेश सहनी ने पीएम मोदी को तोहफे में भेंट की चांदी की मछली

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने पीएम मोदी को मछली भेंट करने की बात ट्वीट कर साझा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में मछली से किसी काम की शुरुआत या जतरा शुभ होता है, इसलिए मैंने उन्हें चांदी की मछली सप्रेम भेंट किया.

जातिय जनगणना
जातिय जनगणना

By

Published : Aug 23, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 4:40 PM IST

नई दिल्ली/ पटना : बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) ने आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को मछली भेंट की. दरअसल, जातीय जनगणना (Caste Census) पर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल जब प्रधानमंत्री से मिलने गए थे, तभी सहनी ने उन्हें बतौर तोहफा चांदी की मछली दी.

आज दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में बिहार के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. जहां देशभर में जातीय जनगणना कराने की उनसे मांग की गई. इस प्रतिनिधिमंडल में मुकेश सहनी भी शामिल थे. इसी दौरान सहनी ने पीएम को तोहफे में चांदी की मछली भेंट की.

मुकेश सहनी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने अपना विचार रखा. सबकी एकमत थी कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए.'

अपने दूसरे ट्वीट में सहनी ने लिखा, 'मैंने भी जातीय जनगणना एवं समाज के अन्य मुद्दों को माननीय प्रधानमंत्री के सामने रखा. आशा है कि प्रधानमंत्री जातीय जनगणना के मामले में सकारात्मक निर्णय लेंगे.'

वहीं तीसरे ट्वीट में वीआईपी चीफ ने लिखा, 'बिहार में एक कहावत है कि मछली से किसी काम की शुरुआत या जतरा शुभ होता है, इसलिए मैंने प्रधानमंत्री को चांदी का मछली सप्रेम भेंट किया.'

ये भी पढ़ें: सियासी तौर पर नीतीश के नजदीक आ रहे हैं? तेजस्वी बोले- नहीं... नहीं... हमलोग साथ हैं

आपको बताएं कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिले हैं. इस मुलाकात में उनके साथ बिहार के 10 दलों के नेता भी शामिल थे. मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि जातीय जनगणना पर सबकी एक सहमति है. पीएम मोदी से मिलने के बाद बाहर मीडिया से बात करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 'हमने प्रधानमंत्री से कहा कि हर हालत में जातिगत जनगणना कराएं, ये ऐतिहासिक निर्णय होगा. उन्होंने बहुत गंभीरता से हमारी बात सुनी है, इसलिए हमें लगता है कि जल्दी ही कोई निर्णय होगा.'

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बात गंभीरता से सुनी है, अब हम लोगों को उनके निर्णय का इंतज़ार है. उम्मीद है कि देश और बिहार के हित में पीएम मोदी फैसला लेंगे.

पढ़ें :जातिगत जनगणना: बिहार के नेताओं की मोदी से मुलाकात, नीतीश और तेजस्वी बोले, पीएम ने सुनी बात

Last Updated : Aug 23, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details