दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rintu Singh Murder : हत्या के आरोप पर मंत्री ने दी सफाई, बोलीं- पहले तेजस्वी दें इस्तीफा - Tejashwi Yadav

रिंटू सिंह हत्याकांड में बिहार सरकार की खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री लेसी सिंह का भी नाम सामने आया है. आरोप है कि हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह भी शामिल हैं. इस पर लेसी सिंह ने सफाई दी है और कहा है कि उनका नाम बिना कारण घसीटा जा रहा है. वह हर जांच के लिए तैयार हैं.

Minister Leshi Singh
Minister Leshi Singh

By

Published : Nov 14, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 4:18 PM IST

पटना :बिहार के पूर्णिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने सरसी थाना क्षेत्र में पूर्व जिला पार्षद एवं वर्तमान जिला पार्षद पति रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि फोन पर किसी व्यक्ति ने रिंटू को घर से कुछ दूर बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की शाम हुई हत्याकांड (Rintu Singh Murder Case) की प्राथमिकी दर्ज हो गई है. रिंटू सिंह की पत्नी और वर्तमान जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह ने सरसी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई है.

इस प्राथमिकी में दो नामजद आशीष कुमार सिंह उर्फ अठिया और सुदेश सिंह के अलावा दो अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. खास बात ये है कि इस केस में बिहार सरकार की खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री लेसी सिंह पर भी सनसनीखेज आरोप लगे हैं.

आरोपों पर सफाई देते हुए बिहार सरकार में राज्य कैबिनेट मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जब मेरे खिलाफ FIR दर्ज हुई तो मैं हतप्रत रह गई. हमारी सरकार जांच कराएगी. मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है. पुलिस जांच करेगी, जांच में पता चल जाएगा. मैं जांच के लिए तैयार हूं.

तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए लेसी सिंह ने कहा, 'तेजस्वी यादव का नाम शक्ति मलिक मामले में था, उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए. मैं जांच के लिए तैयार हूं और इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे इसमें घसीटा है.'

पढ़ेंःपूर्णिया में जिला पार्षद के पति को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत

Last Updated : Nov 14, 2021, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details