पटना :बिहार के पूर्णिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने सरसी थाना क्षेत्र में पूर्व जिला पार्षद एवं वर्तमान जिला पार्षद पति रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि फोन पर किसी व्यक्ति ने रिंटू को घर से कुछ दूर बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की शाम हुई हत्याकांड (Rintu Singh Murder Case) की प्राथमिकी दर्ज हो गई है. रिंटू सिंह की पत्नी और वर्तमान जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह ने सरसी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करवाई है.
इस प्राथमिकी में दो नामजद आशीष कुमार सिंह उर्फ अठिया और सुदेश सिंह के अलावा दो अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. खास बात ये है कि इस केस में बिहार सरकार की खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री लेसी सिंह पर भी सनसनीखेज आरोप लगे हैं.