वैशाली : बिहार के वैशाली के रहने वाले मेमोरी मैन अभय कुमार ने बिहार का नाम देश दुनिया में रोशन किया है. उनके इस कीर्तिमान पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी मुहर लगा दी है. अभय कुमार ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 1 मिनट में कंप्यूटर को भी मात देकर 10 हजार वर्ष के कैलेंडर में से 19 तारीखों के दिनों के बारे में सटीक जानकारी दी. उनकी इस उपलब्धि का बखान खुद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर भी किया है.
अपने ही रिकॉर्ड को दोबारा तोड़कर रचा इतिहास : मजेदार बात यह है कि यह अभय कुमार का यह कोई पहला कारनामा नहीं है. उन्होंने अपने ही पुराने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जिसने यह साबित कर दिया है कि इंसान अगर चाहे तो उसका मेमोरी पावर किसी हद तक जा सकता है. वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर निवासी सहेंद्र पासवान के 30 वर्षीय पुत्र अभय कुमार पेशे से प्रोफेसर हैं.
सामान्य घर में जन्में अभय की असामान्य प्रतिभा : अभय की मां प्रेम शीला कुमारी हाउसवाइफ हैं. अभय से बड़े उनके दो भाई और एक बड़ी बहन हैं. उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने शैक्षिक क्षेत्र में अपना योगदान देना शुरू किया. लेकिन इसी बीच लगे लॉकडाउन के दौरान जब वह घर पर खाली बैठे थे, तो उन्होंने मेमोरी डेवलप करने की प्रक्रिया पर मेहनत करना शुरू किया. इसके लिए काफी बुक्स पढ़ीं, सोशल मीडिया का भी सहारा लिया और कई इसके स्पेशलिस्ट से उन्होंने बात भी की. इसके बाद जो रिजल्ट सामने आया उसे पूरी दुनिया हैरान है.