दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इनकी मेमोरी के आगे कंप्यूटर भी फेल, 1 मिनट में बताते हैं 10 हजार वर्षों के कैलेंडर की तारीख - Bihar Memory Man

Bihar Memory Man Abhay Kumar : वैशाली के अभय कुमार ने अपने ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर स्थापित किया एक नया कीर्तिमान. अद्भुत मेमोरी पावर का परिचय देते हुए 10 हजार वर्षों के 19 कैलेंडर तारीखों का जबाब 1 मिनट में दिया. कई देशों के बुद्धिजीवियों से मिल रही है बधाई. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने सोशल साइट पर भी किया प्रमोशन.

मेमोरी मैन अभय कुमार
मेमोरी मैन अभय कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 9:44 PM IST

मिलिए बिहार के मेमोरी मैन से

वैशाली : बिहार के वैशाली के रहने वाले मेमोरी मैन अभय कुमार ने बिहार का नाम देश दुनिया में रोशन किया है. उनके इस कीर्तिमान पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी मुहर लगा दी है. अभय कुमार ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 1 मिनट में कंप्यूटर को भी मात देकर 10 हजार वर्ष के कैलेंडर में से 19 तारीखों के दिनों के बारे में सटीक जानकारी दी. उनकी इस उपलब्धि का बखान खुद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर भी किया है.

अपने ही रिकॉर्ड को दोबारा तोड़कर रचा इतिहास : मजेदार बात यह है कि यह अभय कुमार का यह कोई पहला कारनामा नहीं है. उन्होंने अपने ही पुराने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जिसने यह साबित कर दिया है कि इंसान अगर चाहे तो उसका मेमोरी पावर किसी हद तक जा सकता है. वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर निवासी सहेंद्र पासवान के 30 वर्षीय पुत्र अभय कुमार पेशे से प्रोफेसर हैं.

बिहार के मेमोरी मैन अभय कुमार

सामान्य घर में जन्में अभय की असामान्य प्रतिभा : अभय की मां प्रेम शीला कुमारी हाउसवाइफ हैं. अभय से बड़े उनके दो भाई और एक बड़ी बहन हैं. उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने शैक्षिक क्षेत्र में अपना योगदान देना शुरू किया. लेकिन इसी बीच लगे लॉकडाउन के दौरान जब वह घर पर खाली बैठे थे, तो उन्होंने मेमोरी डेवलप करने की प्रक्रिया पर मेहनत करना शुरू किया. इसके लिए काफी बुक्स पढ़ीं, सोशल मीडिया का भी सहारा लिया और कई इसके स्पेशलिस्ट से उन्होंने बात भी की. इसके बाद जो रिजल्ट सामने आया उसे पूरी दुनिया हैरान है.

मेमोरी पावर बढ़ाने की दे रहे टिप्स : अभय कुमार अपने शैक्षणिक कार्यों को एक नया रूप दे रहे हैं. अपने वेबसाइट के जरिए बच्चों और लोगों के मेमोरी पावर को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं जिले के कई सरकारी स्कूलों में जाकर वहां के बच्चों को बिल्कुल मुफ्त में मेमोरी पावर बढ़ाने का टिप्स दे रहे हैं. उन्होंने एक नया टारगेट बनाया है, जिसके तहत वह पूरे देश में बल्कि पूरे दुनिया में लोगों के मेमोरी पावर को डेवलप करने के पीछे काम करेंगे.

अभय कुमार, माइंड एण्ड मेमोरी कोच, वैशाली

''अभी-अभी हमने अपने ही पहले रिकॉर्ड को तोड़ा है. जो मेरा पहला रिकॉर्ड था एक से दस हजार वर्षों के 16 कैलेंडर डेट का जबाब दिवस (दिन) का जबाब एक मिनट में दिया था. इसके बाद मेरा दूसरा रिकॉर्ड बना था जिसमे मैं ने 91 पासपोर्ट के प्रतीक चिन्ह को एक मिनट में पहचान लिया था. तीसरा और ताजा रिकॉर्ड बना जिसका अटेम्ट 16 जुलाई 2023 को किए थे. इसमें 10 हजार वर्षो के 19 कैलेंडर तिथियों का जबाब दिनों के रूप में एक मिनट में दिया था.''-अभय कुमार, माइंड एण्ड मेमोरी कोच. वैशाली

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 8, 2023, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details