मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Assembly By Election) के लिए वोटिंग खत्म हो गयी है. 57.9 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फासला ईवीएम में कैद हो गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले गए. दोपहर 6 बजे तक 57.9 फीसदी वोटिंग हुई. यहां मतदान के लिए 320 मतदान केंद्र बनाए गए थे. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्य मुकाबला है. 2020 में 64.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव : AIMIM और VIP ने दोनों गठबंधनों का गणित बिगाड़ा! पढ़ें Inside Story
Kurhani By Election Live Updates:
- शाम 6 बजे तक 57.9 प्रतिशत हुई वोटिंग
- 15 शिकायत मिली, सभी क्लोज किए गए, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दी जानकारी
- शाम 5 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग
- दोपहर 3 बजे तक 48 फीसदी वोटिंग
- दोपहर एक बजे तक 37 फीसदी वोटिंग
- सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग
- सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी वोटिंग
- बूथ संख्या 239 और 240 पर मतदाताओं की लंबी कतारें
- कुढ़नी में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू
- शाम 6 बजे तक वोटिंग, 8 दिसंबर को मतगणना
- बीजेपी की ओर से केदार गुप्ता उम्मीदवार
- जेडीयू से मनोज कुशवाहा प्रत्याशी
- वीआईपी से नीलाभ कुमार कैंडिडेट
- एआईएमआईएम से गुलाम मुर्तजा चुनावी मैदान में हैं.
- 13 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
- 320 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
- 3 लाख 11 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल
- मजिस्ट्रेट की देखरेख में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात.
- चुनाव में 15 पैरामिलिट्री और 10 क्यूआरटी की बटालियन की तैनाती
- कुढ़नी सीट सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए बेहद प्रतिष्ठा का विषय
- कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज
कुढ़नी उपचुनाव के लिए वोटिंग:बीजेपी और महागठबंधन के लिए दोनों नाक का सवाल बन गई हैं. वहीं AIMIM और VIP ने अपने कैंडिडेट उतारकर इसको और भी रोचक बना दिया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, हाल ही में हुए गोपालगंज उपचुनाव के परिणाम से उत्साहित एआईएमआईएम (AIMIM) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रत्याशी निलाभ कुमार के उतार देने से एनडीए और महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि एआईएमआईएम जहां महागठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगाएगी वहीं वीआईपी (VIP) भूमिहार समाज से आने वाले नीलाभ कुमार को चुनावी मैदान में उतारकर एनडीए और महागठबंधन दोनों के गणित को गड़बड़ा (nitish kumar and tejashwi yadav plan in Kurhani) दिया है.
कुढ़नी में रोचक रहा है मुकाबलाः बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani By Elections 2022) पर आज कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. माना जा रहा है कि इस मुकाबले मे सीधा टक्कर जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा और बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता के बीच है. केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही विधायक रह चुके हैं. चुनाव का पुराना इतिहास देखें तो साल 2015 में केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को हराया था. केदार गुप्ता पर बीजेपी ने इस चुनाव में भी दांव खेला है. साल 2020 में आरजेडी से अनिल सहनी विजयी हुए थे. जेडीयू के मनोज कुशवाहा चुनाव में नहीं उतरे थे.