नई दिल्ली :बिहार के खगड़िया में रहने वाले एक शख्स ने अपनी कार को मॉडिफाई कर हेलिकॉप्टर बना दिया. अब उसकी यह मॉडिफाइड सवारी चर्चा का विषय बन गई है. दिलचस्प यह है कि कार को हेलिकॉप्टर बनाने के लिए उस शख्स ने देसी जुगाड़ का सहारा लिया. अब हेलिकॉप्टर कार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है और लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं. जब उनकी कार भागलपुर के तिलकामांझी में पहुंची तो वहां भी लोगों की भीड़ लग गई.
बिहार के दिवाकर का आइडिया, सड़क पर उतार दी हेलीकॉप्टर कार - बिहार खगड़िया
बिहार में खगड़िया जिले के दिवाकर कुमार ने एक बार यू-ट्यूब पर कार मॉडिफिकेशन के बारे में एक वीडियो देखा. फिर उन्हें आइडिया आया कि क्यों न अपनी कार को हेलीकॉप्टर बना दिया जाए. इसके बाद तो उन्होंने कार को हेलीकॉप्टर बना भी दिया.
एएनआई के मुताबिक, बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले दिवाकर ने अपनी वैगनआर को हेलीकॉप्टर में बदला है. अब आलम यह है कि उनकी हेलिकॉप्टर कार देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. जहां भी वह जाते हैं, लोग फोटो लिए बगैर मानते नहीं है. दिवाकर ने बताया कि कार को मॉडिफाई करने का आइडिया उन्होंने यूट्यूब से आया. इसके बाद उन्होंने इसके मॉडिफिकेशन में 3.5 लाख रुपये खर्च कर दिए. मगर उनका यह निवेश घाटे का सौदा नहीं रहा. अब शादी ब्याह के दौरान दूल्हों की सवारी के लिए उनकी कार किराये पर जाती है. उनका कहना है कि दूल्हा-दुल्हन उनकी कार में बैठना काफी पसंद करते हैं.
पढ़ें : छत्तीसगढ़: बैक्टीरियल ई बॉल से तालाब के गंदे पानी को बनाया पीने योग्य