जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है. इन मजदूरों के परिजनों ने जहानाबाद डीएम और एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों की माने तो उनसे 20-20 हजार रुपये वसूले गए और पैसे लेने के बाद युवक और आरोपियों के फोन बंद हो गए हैं. जिसके बाद से परिजन परेशान है. उन्होंने इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की है.
यह भी पढ़ेंःJehanabad Crime: कोर्ट में सरेंडर करने आया था हत्या का आरोपी.. वकील के चेंबर से हो गया अपहरण
बिहार के मजदूर तमिलनाडु में बनाए गए बंधक :यह मामला जहानाबाद जिले के महबदा सुरंगापुर गांव का बताया जाता है. पीड़ित के परिजन मुकेश कुमार ने डीएम को लिखित आवेदन दिया है, आवेदनकर्ता के अनुसार जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, चितरंजन कुमार, अशोक कुमार, वाल्मीकि कुमार और पवन कुमार काम करने के लिए तमिलनाडु गए. उन्हें बंधक बना लिया गया है. परिजनों ने बंधक परिवार को किसी तरह मुक्त कराने की गुहार लगाई है.
बिहार के 6 मजदूरों को तमिलनाडु में बनाया बंधक ''कल्पा ओपी क्षेत्र के महाबड़ा गांव के लोग काम करने के लिए तमिलनाडु गए थे, लेकिन वहां कुछ लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया है. वे उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.''- मुकेश कुमार, आवेदनकर्ता
20-20 हजार रुपए की मांगः मुकेश कुमार ने बताया कि जहानाबाद से 11 सितंबर को सभी 6 लोग तमिलनाडु गए थे. 14 सितंबर को वो वहां पहुंचे. जिसमें अशोक भी शामिल है. 15 सितंबर को मोबाइल पर फोन आया था. फोन पर अशोक ने रोते हुए कहा कि ''हम लोगों को बंधक बना लिया गया है. छोड़ने के बदले में 20-20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. अशोक के भाई ने गांव के शेष पांच लोगों को परिवार को तत्काल सूचना दी.''
रुपए देने के बाद फोन बंदःआवेदन के मुताबिक, बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद सभी ने रुपए की व्यवस्था कर अशोक के फोन पर 60,000 रुपए भेज दिया. बाकी 60,000 रुपए फोन करने वाले मोबाइल पर ऑनलाइन भेज दिया. इसके बाद मोबाइल बंद हो गया है. अब इन सभी मजदूरों के परिजनों को अनहोनी की आशंका हो रही है. इसके बाद परिजनों ने जहानाबाद डीएम व एसपी से कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है और जांच की बात कही है.