दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : जेडीयू एमएलसी तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन - bihar jdu mlc

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और एमएलसी तनवीर अख्तर का निधन कोरोना से हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

जेडीयू एमएलसी तनवीर अख्तर
जेडीयू एमएलसी तनवीर अख्तर

By

Published : May 8, 2021, 1:38 PM IST

पटना : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता और एमएलसी तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन हो गया है. पिछले 10 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे. जेडीयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के चलते बीमार थे. आईजीआईएमएस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आखिरकार वे कोरोना वायरस से जंग हार गए.

निधन से राजनीतिक जगत में शोक
उनकी मौत से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के तमाम नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.

सीएम नीतीश कुमार के साथ तनवीर अख्तर

यह भी पढ़ें- पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के मौत की इनसाइड स्टोरी, निशाने पर सिस्टम की नाकामी

आपको बता दें कि इससे पहले भी जदयू को एक बड़ा झटका लगा था, जब पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो गया था. पार्टी के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details