उद्योग मंत्री समीर महासेठ वैशालीः ''शराबबंदी वाले बिहार में अगर जहरीली शराबसे बचना है तो स्ट्रेंथ बढ़ाना होगा. इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़िया करना होगा, क्योंकि बिहार में जहरीली शराब ठेला जा रहा है.'' यह हम नहीं बल्कि बिहार सरकार के मंत्री कह रहे हैं. जी हां! बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Bihar Industry Minister Samir Mahaseth) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा है कि बिहार में शराब नहीं जहर (Chhapra Spurious Liquor Case) आ रहा है और यह बिहार के लिए अच्छा नहीं है. इससे बचना है तो स्ट्रेंथ बढ़ाना होगा. स्पोर्ट्स में एक्टिविटी करना होगा, दौड़ना होगा.
ये भी पढ़ेंःशराबबंदी वाले बिहार में 36 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका
छपरा शराब कांड पर नीतीश के मंत्री का बेतुका बयान :समारोह में मीडिया से बात करते हुए समीर महासेठ ने कहा कि जिम्मेवारी तो एक अलग चीज है लेकिन जब सरकार मान करके चल रहे हैं कि ऐसे चीजों से दूर रहने की आवश्यकता है और ऐसे टाइम में लोग गलत चीजों का प्रयोग कर रहे हैं इसमे जागरूकता जरूरी है. जहर बेचने का जो प्रथा है इसका प्रचार पूरी तरह हो कि बिहार में शराब नहीं आ रहा है जहर आ रहा है. कृपया लोग ना लें. अगर लोग जहर लेकर मर रहे हैं तो या गलत हो रहा है बिहार में. उन्होंने कहा कि पहले से सरकार इतना टाइट हुआ है सरकार के तरफ से मीडिया अगर यह प्रचार कर दें कि बिहार में केवल जा हर आ रहा है तो लोग जहर पीना छोड़ देंगे. समाज के लिए जागृति आ जाएगी कि कहीं कोई अगर गलत मार्केटिंग भी कर रहा है तो तो रुक जाएगा कि नहीं यह जहर ही होगा. हाजीपुर के कुशवाहा आश्रम में राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ पहुंचे थे उनके साथ ही कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.
'पीना है तो इम्यूनिटी बढ़ाओ, सब बर्दाश्त कर लोगे' : स्लो प्वाइजन ऑफ द पीपुल उद्योग मंत्री ने अपने सरकार की नाकामियों पर पर्दा डालते हुए आगे कहा कि आप सोच लीजिए कि ये जहर है पीने से हमारी किडनी डैमेज होती है, हमारा ब्रेन डैमेज होता है बिहार आगे नहीं बढ़ पा रहा है. इससे हम अलग ढंग से सोचे यह दृढ़ संकल्पित होना होगा हम यह आग्रह करेंगे कि लोग अगर पीना ही छोड़ दे तो सबसे बढ़िया हो जाएगा. क्योंकि जो आर हा है वह जहर ही आ रहा है बिहार में कोई एक नंबर का दारु नहीं आ रहा है. सब गलत दारू दे रहे हैं यह स्लो प्वाइजन ऑफ द पीपुल है. मंत्री जी यहीं नहीं रुके उन्होंने हास्यास्पद बयान देते हुए आगे कहा कि ऐसा चीज लेते हैं जो स्लो प्वाइजन हो रहा है जिसका शरीर का पावर है स्पोर्ट्स के माध्यम से हम खूब स्ट्रेंथ बना ले तो हम बर्दाश्त कर सकते हैं. अब यह बर्दाश्त करने की क्षमता बढ़ेगी जब खूब दौड़े, खूब खेलें, सुबह में दौड़े अपना शरीर बना लें. लेकिन इस चीज का क्या करें कि यह प्रोबेटेड है मिल नहीं रहा है. गलत तरीके से लोग बिहार में ठेल रहे हैं. इससे बचने की आवश्यकता है.
"ऐसा चीज लेते हैं जो स्लो प्वाइजन हो रहा है जिसका शरीर का पावर है स्पोर्ट्स के माध्यम से हम खूब स्ट्रेंथ बना ले तो हम बर्दाश्त कर सकते हैं. अब यह बर्दाश्त करने की क्षमता बढ़ेगी जब खूब दौड़े, खूब खोलें, सुबह में दौड़े अपना शरीर बना लें लेकिन इस चीज का क्या करें कि यह प्रोबेटेड है मिल नहीं रहा है गलत तरीके से लोग बिहार में ठेल रहे हैं. इससे बचने की आवश्यकता है केवल जहर परोसा जा रहा है बिहार में"- समीर महासेठ, मंत्री बिहार सरकार.
बिहार में बाहर से आ रही शराबः इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बिहार सरकार के मंत्री को यह पता है कि बिहार में शराब बाहर से आ रहा है तो इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी किसकी है. किसकी लापरवाही से शराब बंदी वाले बिहार में शराब के नाम पर जहर लाया जा रहा है. अगर शराब बंदी कानून (liquor ban in bihar ) को लाकर सरकार अपनी पीठ थपथपा सकती है तो शराबबंदी की वजह से होने वाली मौत का जिम्मेदार कौन होगा.