भागलपुर : बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंकाओं के बीच भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला (Shravani Fair Postpend) के आयोजन पर रोक लगा दी है. सरकार और प्रशासन के आदेश पर श्रावणी मेला को स्थगित कर दिया गया है. इस साल भी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा.
रविवार से सावन की शुरुआत हो गई है, लेकिन श्रद्धालु गंगा घाट तक नहीं पहुंचे. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने गंगा घाट सहित चिन्हित जगहों पर बैरियर लगा दिया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि अजगैबीनाथनाथ मंदिर गंगा घाट और घाट पर जाने वाले एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि मुंगेर-तारापुर रोड और भागलपुर रोड पर भी बैरिकेडिंग की जाएगी. श्रद्धालु गंगा घाट तक न पहुंचें, इसको लेकर गंगा घाट को जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई. श्रद्धालुओं को रोकने को लेकर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं.