वैशालीः बिहार के वैशाली में भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा में एनएच 22 पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के काफिले का अग्निशामक वाहन मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हादसे का शिकार हो गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पश्चिम से पूर्वी लेन में पलट गाड़ी गई. इस दौरान वो हाजीपुर की ओर जा रहे एक ऑटो से जा टकरा गई. इस ऑटो में 5 लोग सवार थे, जिसमें चार यात्री घायल हो गए. घटना में अग्निशमन का चालक सहित तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःVaishali News: ऑटो चालक ने दोस्तों के साथ मिलकर ड्रग डीलर को बुरी तरह पीटा, CCTV फुटेज आया सामने
हाजीपुर की ओर जा रहा था ऑटोःगनीमत यह थी की हाजीपुर की ओर से कोई बड़ा वाहन या छोटा वाहन नहीं जा रही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. अग्निशामक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ऑटो में सवार 4 यात्री का भी इलाज चल रहा है. वहीं ऑटो चालक ने बताया कि हाजीपुर सवारी लेकर के जा रहे थे, तभी राज्यपाल का एस्कॉर्ट कर रहे अग्निशामक वाहन अचानक पश्चिमी लेन से पूर्वी लेन में आकर हमारे ऑटो में जा टकराया. इसमें पांच सवारी बैठे थे, जो ऑटो की टक्कर में घायल हो गए.