देहरादून: उत्तराखंड के सहकारिता मॉडल और कामों को जानने के लिए बिहार के सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने आज राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना में उत्तराखंड के सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की. मीटिंग से पहले एसीएस के नेतृत्व में देहरादून पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने सहसपुर में साइलेज प्लांट का निरीक्षण भी किया.
घस्यारी कल्याण योजना से कराया गया अवगत :प्रतिनिधिमंडल को उत्तराखंड सरकार की ओर से संचालित घसियारी कल्याण योजना से मिलने वाले किसानों के लाभ से अवगत कराया गया. इसके अलावा किसानों को खेती करने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सहकारिता विभाग की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी भी दी गई. कुल मिलाकर बिहार के एसीएस ने राज्य में चलाई जा रही तमाम योजनाओं के संबंध में जानकारी ली. साथ ही उन योजनाओं को बारीकी से जाना, जिन योजनाओं का लाभ बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों और जनता को दे सकती है.