पटना: बागेश्वर बाबा भले ही बिहार से मध्यप्रदेश रवाना हो गए लेकिन अभी भी चर्चा में बने हुए हैं. इस बार उनपर ट्रैफिक विभाग का चालान मुद्दा बन गया है. दरअसल, जिस कार से बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पटना एयरपोर्ट से तरेत पाली मठ पहुंचे थे उसपर ट्रैफिक नियम की अह्वेलना करने का आरोप लगा है. पटना पुलिस को मिली शिकायत पर जांच किया तो आरोपों को सही पाया.
ये भी पढ़ें-Baba Bageshwar: मनोज तिवारी बने बाबा बागेश्वर के 'सारथी', एयरपोर्ट से कार चलाकर ले गए होटल
बागेश्वर बाबा पर पेनाल्टी: शिकायत ये की गई थी की बाबा ने ट्रैफिक नियम का ठीक ढंग से पालन नहीं किया और उनकी वो कार जिसे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ड्राइव कर रहे थे. साइड में बाबा बैठे हुए थे और पीछे वाली सीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विराजमान थे. उस कार में न तो मनोज तिवारी ने सीट बेल्ट लगाया हुआ था और न ही बागेश्वर बाबा ने सीट बेल्ट लगाया था. ऐसे में नियम तोड़ने के जुर्म में जुर्माना ठोका गया है.
ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई: सीट बेल्ट नहीं लगाने पर पटना पुलिस की ओर से बागेश्वर बाबा जिस गाड़ी पर सवार थे उस कार नंबर पर 1000 रुपए का चालान काटा गया है. ये कार्रवाई ट्रैफिक विभाग ने जांच के बाद की है. ट्रैफिक विभाग के अधिकारी के मुताबिक ''जिस दिन बागेश्वर बाबा पटना एयरपोर्ट से पनास होटल आए उस दिन कार में किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाया हुआ था. ये मोटर व्हिकल एक्ट का उल्लंघन है और इसपर फाइन लगाया जाएगा.''
13-17 मई तक थी हनुमत कथा: गौरतलब है कि बागेश्वर बाबा पटना के नौबतपुर में तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा का आयोजन किया गया था. भीषण गर्मी के बावजूद बागेश्वर बाबा के लाखों भक्त हर दिन उनके दर्शन के लिए उमड़ते थे और हनुमान कथा का आनंद लेते थे. बागेश्वर बाबा को छोड़ने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ एयरपोर्ट के रनवे पर खड़े हवाई जहाज तक पहुंच गई थी.