पटना : बिहार में सोने की खान के भंडार होने के अनुमान के बाद अब पेट्रोलियम पदार्थों के भंडार पाए जाने का अनुमान लगाया गया है. गंगा के बेसिन में समस्तीपुर और बक्सर के 360 वर्ग किलोमीटर के इलाके में इसकी प्रबल संभावना जताते हुए ONGC ने बिहार सरकार से पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस (Petroleum Exploration License) के डिमांड की थी. बिहार सरकार ने ओएनजीसी की मांग को स्वीकृति देते हुए 'पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस' दे दिया है. इस लाइसेंस के मिलने के बाद ओनजीसी संभावित 360 वर्ग किलोमीटर के इलाके (समस्तीपुर और बक्सर का गंगा बेसिन) में अत्याधुनिक तकनीक से तेल की खोज करेगी.
ये भी पढ़ें- बिहार की धरती उगलेगी सोना! सरकार ने देश के सबसे बड़े स्वर्ण भंडार की खोज की इजाजत दी
ओएनजीसी को मिला लाइसेंस: ONGC की मानें तो समस्तीपुर जिले के 308 किलोमीटर और बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ मिलने के संकेत मिल रहे हैं. इतने बड़े क्षेत्रफल में पेट्रोलियम पदार्थ खोजे जाने की अनुमति भी बिहार सरकार ने ओएनसीजी को दे दी है. बता दें कि तेल की खोज अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएगा. गौरतलब है कि ONGC ने बिहार के खान और भूतत्व विभाग से पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन (अन्वेषण) के लिए लाइसेंस का आवेदन दिया था. आवेदन को सरकार ने स्वीकार कर लिया है.
2017-18 में भी ONGC ने दिए थे संकेत: खनन के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के बाद, ओएनजीसी भूकंप डेटा रिकॉर्डिंग तकनीकों का उपयोग करके सर्वेक्षण किए गए क्षेत्रों के गुरुत्वाकर्षण बल और चुंबकीय बल का विश्लेषण करने की प्रक्रिया शुरू करेगा. नतीजे सकारात्मक आए तो जल्द ही कच्चे तेल की खोज शुरू हो जाएगी. इससे पहले 2017-2018 में भी, ओएनजीसी ने सीवान, पूर्णिया और बक्सर जिलों में तेल क्षेत्रों की संभावना के बारे में संकेत दिया था. कंपनी ने सिमरी गांव में कैंप लगाकर गंगा नदी, राजपुर कलां पंचायत और रघुनाथपुर के बेसिन में मिट्टी खोदी थी. तब उसके नमूने हैदराबाद में एक परीक्षण प्रयोगशाला में भेजे गए थे.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद ने क्या कहा? : समस्तीपुर जिले के सांसद और भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस संबंध में कहा कि सरकार ने ONGC को पेट्रोलियम की खोज के लिए मंजूरी दे दी है. समस्तीपुर-बक्सर के गंगा बेसिन में अनुमान है कि पेट्रोलियम भंडार मिल जाएगा. समस्तीपुर में 308 किमी वर्ग क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक से तेल की खोज की जानी है. सर्वे के सकारात्मक परिणाम मिलते हैं तो खुदाई का काम शुरू किया जाएगा.
'समस्तीपुर-बक्सर के गंगा बेसिन में पेट्रोलियम का पता लगाने की स्वीकृति बिहार सरकार ने ओएनजीसी को दे दी है. 360 वर्ग किमी क्षेत्र में आधुनिक तरीके से पेट्रोलियम की खोज की जाएगी. पूरी उम्मीद है कि यहां तेल का विशाल भंडार जमीन में है. अगर यहां सर्वेक्षण में तेल मिल जाता है तो पूरे बिहार की सूरत बदल जाएगी': नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री