पटना:बिहार सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक मददभेजी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को चिट्ठी भी लिखी है. जिसमें उन्होंने भारी बारिश और लैंडस्लाइड से हुई जानमाल की क्षति पर दुख जताया है. सीएम ने पत्र में कहा कि वह इससे काफी व्यथित हैं और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.
Bihar News: त्रासदी से गुजरने वाले हिमाचल प्रदेश को बिहार ने भेजी मदद, 5 करोड़ रुपये की दी आर्थिक सहायता - financial assistance of 5 crore to Himachal
पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड और बादल फटने के कारण भारी तबाही आई थी. बड़ी संख्या में लोगों की जानें गईं थी. इसके साथ ही कई सड़कें और मकान तबाह हो गए थे. हर तरफ से राज्य को आर्थिक सहायता दी जा रही है. अब बिहार सरकार ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और बड़ी राशि देने का ऐलान किया है.
Published : Sep 13, 2023, 3:43 PM IST
बिहार ने हिमाचल प्रदेश को 5 करोड़ की मदद दी:लैंडस्लाइड और बादल फटने के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहे हिमाचल प्रदेश की मदद के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की बात कही है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, 'प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि बिहार सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजी गई है.'
'सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल त्रासदी से बाहर निकल जाएगा':इसके साथ ही बिहार सरकार की ओर जारी बयान में यह भी कहा गया कि उम्मीद है कि जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश इस त्रासदी और विपदा से बाहर निकल जाएगा.
क्या हुआ था हिमाचल प्रदेश में?: दरअसल पिछले महीने हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया था. 13, 14 और 15 अगस्त के दौरान कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण मकान धंस गए थे, जिसमें दबने के कारण 6 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. कुल्लू, मंडी, सोलन और शिमला के अलावे कांगड़ा जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए थे. खुद हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने त्रासदी के बाद कहा था कि पूरी तरह से पटरी पर लौटने में हमें एक साल का वक्त लग जाएगा.