नई दिल्ली:भाजपा के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के अंदर जितनी भी जातियां हैं सारी ठगा-सा महसूस कर रहीं हैं. जितनी भी जातियां हैं उनके लिए राज्य की सरकार कुछ नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि कुछ खास जातियों को छोड़कर अधिकतर जातियों को लग रहा है कि राज्य की वर्तमान सरकार ने उन्हें ठगा है, क्योंकि कुछ खास जातियों को छोड़ दें तो सभी जातियों के आंकड़ों को कम करके दर्शाया गया है.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जो जनगणना लेकर आई है उसमें, तमाम खामियां हैं. घर बैठे जनगणना की गई है और रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, इसको लेकर भरी निराशा है. लोग इस जनगणना को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के जनता दल यू के ही एक सांसद का बयान है कि 'तेली जाति के साथ अन्याय हुआ है, और यही हाल बाकी जातियों का भी है.'