दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab gas leak: पंजाब में हादसा.. बिहार में दर्द, लुधियाना में जहरीली गैस से गया के 5 लोगों की मौत - Ludhiyana Gas Leak

पंजाब के लुधियाना गैस लीक मामले में बिहार के गया जिले के रहने वाली डॉक्टर फैमिली के 5 सदस्यों की मौत हो गई. इस हादसे से गया में कोहराम मच गया. मृतक की फैमिली पिछले 20 साल से लुधियाना में रह रही थी. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पढ़ें पूरी खबर-

बिहार के गया के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की लुधियाना में मौत
बिहार के गया के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की लुधियाना में मौत

By

Published : Apr 30, 2023, 6:12 PM IST

गैस हादसा: बिहार के गया के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की लुधियाना में मौत

गया: पंजाब में जहरीली गैस रिसाव से 11 मौतें हो गईं. इस हादसे में बिहार के गया जिले के रहने वाले एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे शामिल हैं. जैसे ही ये दर्दनाक खबर बिहार के गया पहुंची उनके पैतृक गांव में कोहराम मच गया. ये परिवार गया के आंती थाना क्षेत्र के मंझियावां धनु बीघा गांव का रहने वाला था. एक साथ पूरे परिवार के खत्म होने की खबर ने सभी को सदमें में डाल दिया. गांव में मातम का माहौल है. मरने वाले पेशे से डॉक्टर थे.

ये भी पढ़ें- Punjab gas leak : लुधियाना में गैस लीक होने से दो बच्चों समेत 11 की मौत, रेस्क्यू टीम मौजूद

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत: गया में रहने वाले मृतक के परिजनों ने बताया कि कविलाश यादव पेशे से डॉक्टर थे और पंजाब के लुधियाना में रहकर इस डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रहे थे. कविलाश यादव के साथ उनकी पत्नी अनुला, बेटी कल्पना, पुत्र आर्यन और अभय नारायण भी साथ में रहते थे. लेकिन पंजाब के लुधियाना में हुए इस तरह के जहरीली गैस रिसाव की घटना में इस परिवार के 5 सदस्यों की जान चली गई. वहीं, घटना की जानकारी गया में मिलने के बाद परिजनों में मातम है, तो गांव के लोग भी सन्न हैं.


गैस रिसाव के चलते हुआ हादसा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंजाब के लुधियाना में हुई जहरीली गैस रिसाव की घटना जहां पर हुई, उसी के पास इनका आवास था. माना जा रहा है कि जहरीली गैस रिसाव से उक्त परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. रविवार को यह सभी पंजाब के लुधियाना स्थित अपने आवास में मृत पाए गए. वहीं, घटना की जानकारी के बाद गया के कोंच थाना अंतर्गत मंझियावां धनु बीघा इलाके में चीत्कार मच गयी है. पंजाब के लुधियाना में रहने वाले कुछ परिजनों ने इस घटना की जानकारी गया में रहने वाले परिवार को दी. यह मनहूस खबर मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. कविलास यादव लुधियाना में पिछले 20 साल से रह रहे थे.


पंजाब सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान: बता दें कि लुधियाना में 4 पुरुष, दो बच्चे और 5 महिलाओं समेत 11 की मौत हुई है. सभी की डेडबॉडी निकाली जा चुकी है. इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है. हादसे वाली जगह के आसपास के घरों की तलाशी ली जा रही है. सर्च किया जा रहा है कि कहीं कोई और तो इस जहरीली गैस का शिकार तो नहीं हुआ है. पंजाब सरकार ने मरने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और जख्मी लोगों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details