दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ हुनर हाट में स्वरोजगार का हुनर दिखा रहा बिहार का ये शख्स, लिट्टी चोखे से रोज कमा रहा 70 हजार - Hunar Haat exhibition

चंडीगढ़ सेक्टर 17 के हुनर हाट (Hunar Haat exhibition Chandigarh) में 39वें हुनर हाट का आयोजन किया गया है. इसमें लगे फूड कोर्ट में बिहार के लिट्टी चोखे का स्वाद लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

SELLING DISH LITTI CHOKHA IN HUNAR HAAT 2022 IN CHANDIGARH
चंडीगढ़ के लोगों को भा रहा बिहार के लिट्टी चोखे का स्वाद.

By

Published : Mar 29, 2022, 7:40 PM IST

चंडीगढ़:39वें हुनर हाट का आयोजन चंडीगढ़ (Hunar Haat exhibition Chandigarh) सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड पर किया जा रहा है. इस मेले में जहां एक तरफ देश भर के हस्तशिल्प और दस्तकार अपनी बनाई वस्तुओं को प्रदर्शित कर रहे हैं, वहीं इस मेले में लोगों को अलग-अलग राज्यों के लजीज व्यंजन अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस मेले में देश भर के तमाम राज्यों के व्यंजन मौजूद हैं, लेकिन इनमें बिहार का लिट्टी (Littii Chokha Of Bihar) चोखा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
लिट्टी चोखे के स्वाद के दीवाने हुए लोग: मेले के अंदर गांव की थीम पर फूड कोड बनाया गया है, जिसमें झोपड़ी नुमा खाने के स्टॉल्स बनाए गए हैं. इन्हीं स्टॉल्स में से एक बिहार का भी स्टाल है. इस स्टॉल पर बिहार का मुख्य खाना लिट्टी-चोखा बनाया जा रहा है और लोग इस लिट्टी चोखे को काफी पसंद कर रहे हैं. लिट्टी चोखा बनाने वाले फूल शाह ने बताया की उनकी उम्मीद से ज्यादा लोगों को इसका स्वाद आ रहा है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे प्रतिदिन 70 से 75 हजार का लिट्टी चोखा बेच रहे हैं.

इस तैयार होती है बिहार की फेमस डिश:फूल शाह बताते हैं कि वेअपने स्टॉल पर कोयले की एक छोटी सी अंगीठी बना रखी है, जिस पर वे लिट्टी को तैयार करते हैं. लिट्टी को गेहूं के आटे तैयार किया जाता है. इसमें सत्तू और अन्य मसालों की स्टफिंग की जाती है. इसके बाद अंगीठी पर कोयले की हल्की आंच पर सेका जाता है. लिट्टी तैयार होने के बाद इसके देसी घी में डुबोया जाता है. इसके बाद चोखे और कई तरह की चटनियों के साथ इसे परोसा जाता है.

चंडीगढ़ के लोगों को भा रहा बिहार के लिट्टी चोखे का स्वाद.

दोस्तों और परिवार के साथ पहुंच रहे लोग- बिहार की इस मशहूर खाने का जो भी एक बार स्वाद चखकर जाता है, वह दोबारा अपने दोस्तों और परिवार को लेकर आता है. मेले में घूमने आए हरीश बताते हैं कि आमतौर पर चंडीगढ़ में लिट्टी चोखा नहीं मिलता है. यह यहां के लोगों के लिए एक नया स्वाद है. पहले वह अकेले आए थे. अब वह अपनी बेटी को इसका स्वाद चखाने के लिए बिहार के स्टाल पर लेकर आए हैं. वैसे भी यह खाना देश और दुनिया में मशहूर है. इसके अलावा यहां पर अनरसा (चावल के आटे और मावा से तैयार होने वाली स्वीट डिश) और ठेकुआ (छठ पर्व तैयार की जाने वाली स्वीट डिश) के स्वाद को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने खाया लिट्टी-चोखा और साध लिया बिहार

फूड कोर्ट में लगाए गए हैं 60 स्टाल- चंडीगढ़ सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में लगे हुनर हाट मेले के फूड कोर्ट में खाने के 60 स्टाल लगाए गए हैं. यहां आने वाले वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन फूड पसंद करने वालों का खास ख्याल रखा गया है. इसके लिए अलग-अलग फूड कोर्ट बनाए गए हैं. वेजिटेरियन फूड कोर्ट को गांव की थीम पर बनाया गया है, जिसमें हर स्टाल में अलग-अलग राज्य के फूड आइटम बनाए जा रहे हैं.

हुनर हाट में पहुंचे हैं 700 दस्तकार-39वें हुनर हाट का आयोजन वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी एवं स्वावलंबन थीम किया जा रहा है. हुनर हाट में 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 700 दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए आये हैं. हुनर हाट में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल एवं अन्य क्षेत्रों से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपड़े, कागज, मिट्टी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आये हैं.

पढ़ें: बर्लिन में लिट्टी-चोखा, विदेशियों ने जमकर लिया स्वाद

कब तक चलेगा मेला? हुनर हाट में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से आने वाले कलाकारों के आने-जाने, रहने और खाने का इंतजाम भी केंद्र सरकार की ओर से किया जाता है. इतना ही नहीं हर स्टाल मालिक को प्रतिदिन ₹1000 भी सरकार की ओर से दिए जाते हैं. इस मेले में चंडीगढ़ के लोगों को ना सिर्फ अलग-अलग राज्यों के शिल्पकार द्वारा बनाए गए सामान खरीदने का मौका मिल रहा है. हुनर हाट का आगाज केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 25 मार्च को किया था. यह मेला 3 अप्रैल तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details