दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bageshwer baba: 'आडवाणी की तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जायेंगे जेल'- बिहार के शिक्षा मंत्री के बिगड़े बोल

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. एक तरफ जहां तेज प्रताप यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आमने सामने हैं. वहीं दूसरी ओर किशनगंज पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (bihar education minister chandrashekhar ) ने बाबा बागेश्वर को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री भी आडवाणी की तरह जेल जाएंगे. पढ़े पूरी खबर..

बागेश्वर बाबा  को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान
बागेश्वर बाबा को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान

By

Published : May 2, 2023, 9:01 PM IST

बागेश्वर बाबा को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में बागेश्वर बाबाको लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विवादित बयान (chandrashekhar controversial statement ) दिया है. उन्होंने कहा है कि आडवाणी की तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जायेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री कोई गंदा काम करने आयेंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा. आगे उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह क्या कहते हैं. उससे कोई मतलब नहीं है, लेकिन नफरत पैदा करने की कोशिश होगी तो जिस तरह आडवाणी जेल गए थे. उसी तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने यहां राजद के अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: धीरेन्द्र शास्त्री को रोकने के लिए तेजप्रताप ने खड़ी की आर्मी? इशारों में फिर दी चेतावनी

सुहानी शाह ने निकाली बागेश्वर बाबा की हवाःचंद्रशेखर ने कहा कि बागेश्वर बाबा हो या जो भी बाबा हो उनकी हवा तो सुहानी शाह ने निकाल दी. सुहानी शाह इस समाज की पढ़ी-लिखी लड़की है. उसने बताया कि यह माइंड रिडिंग का काम है. यह कोई बाबा का तिलिस्म नहीं है. किसी के कहीं आने जाने पर कोई रोक नहीं है. लेकिन कोई यहां गंदा काम करने आएगा तो बिहार उसकी इजाजत नहीं देगा और फिर उसे आडवाणी की तरह जेल भी जाना पड़ेगा.

"आडवाणी की तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जायेंगे. अगर धीरेंद्र शास्त्री कोई गंदा काम करने आयेंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगी. गिरिराज सिंह क्या कहते हैं. उससे कोई मतलब नहीं है, लेकिन नफरत पैदा करने की कोशिश होगी तो जिस तरह आडवाणी जेल गए थे. उसी तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जाएंगे. बागेश्वर बाबा हो या जो भी बाबा हो उनकी हवा तो सुहानी शाह ने निकाल दी. सुहानी शाह इस समाज की पढ़ी-लिखी लड़की है. उसने बताया कि यह माइंड रिडिंग का काम है. यह कोई बाबा का तिलिस्म नहीं है" -चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री बिहार

बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन पर विवादः बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन की चर्चा के साथ ही विवाद शुरू हो गया. पहले बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजित होना था. इसके लिए बिहार सरकार ने अनुमति नहीं दी और उन्हें कार्यक्रम के लिए नौबतपुर में जगह दी गई. इसके बाद से बयानबाजियां शुरू हो गई. इस पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तल्ख लहजे में कह दिया था, कि "गांधी मैदान में मुस्लमानों का नीतीश कुमार मेला लगवाएंगे. वहीं धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में आने पर विरोध होने पर उन्होंने कहा था कि वह कहां बंग्लादेश और पाकिस्तान में तो कथावाचन करने नहीं जाएंगे न".

तेजप्रताप ने बना ली है निजी सेनाःबागेश्वर बाबा के पटना आने का विरोध सबसे पहले तेजप्रताप यादव ने किया. तेजप्रताप ने बागेश्वर बाबा को एयरपोर्ट पर ही रोकने की बात कही है. इसके बाद तो उन्होंने इस काम के लिए एक निजी आर्मी तक तैयार कर लेने की बात कही. निजी सेना का तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी डाली. तस्वीर में बाबा बागेश्वर को रोकने के लिए तेजप्रताप की आर्मी के जवान लाठी में तेल पिलाते भी दिखे. इसके अलावा आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डाल देने की बात कही थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details