नालंदा दौरे पर डीजीपी आरएस भट्ठी नालंदाः बिहार के नालंदा में भड़की हिंसा के बाद तीसरे दिन प्रशासन हालात नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है. इस बीच रविवार शाम बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठीभी नालंदा पहुंच (DGP RS Bhatti reached Nalanda) चुके हैं. आज डीजीपी खुद नालंदा और सासाराम के घटनाक्रम पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा है कि हिंसा में शामिल कोई भी शख्स बचेगा नहीं. किसी भी तरह की आपात स्थिति और उपद्रव से निपटने के लिए अर्धसैनिक बलों की नौ कंपनियां और घुड़सवार पुलिस टीम को भी बिहारशरीफ बुला लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Nalanda Violence: 'क्या उपद्रवियों का एनकाउंटर कर दें?' शांति समिति की बैठक में बोले SP अशोक मिश्रा
सर्किट हाउस में डीजीपी ने की बैठकःबिहार के डीजीपी आर एस भट्ठी नालंदा सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं. उन्होंने जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही एक-एक घटनाक्रम की जानकारी ली. इसके साथ ही सर्किट हाउस में ही रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प में गिरफ्तार आरोपियों से भी बारी-बारी से पूछताछ कर रही है. इस मौके पर जिला के सीजेएम भी मौजूद थे. नालंदा एसपी ने बताया है कि अभी तक 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
घुड़सवार और फौजी दस्ता तैनातः बिहार शरीफ में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए घुड़सवार पुलिस की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस का घुड़सवार दस्ता बिहार शरीफ के सभी इलाके का भ्रमण कर रही है. इसके अलावा फौजी दस्ता को भी तैनात किया गया है. स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. साथ ही धारा 144 का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. हिंसा के बाद नालंदा जिले में इंटरनेट सेवाओं को 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.
मृतक के परिवार को मिलेगा 5 लाखःबिहारशरीफ में मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की प्रशासन ने घोषणा की है. किया गया है. यहां के पहाड़पुरा मोहल्ला में गोली लगने से गुलशन की मौत के बाद इलाके में सन्नाटा छाया हुआ और शव अभी पटना के पीएमसीएच में है. परिवार के सदस्य ने बताया गुलशन कुमार घर से निकला था और इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. थोड़ी ही देर में सूचना मिली कि उसे गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई. गुलशन कुमार पिता रविंद्र प्रसाद पहाड़पुरा बिहार थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
कमिश्नर और डीआईजी करेंगे कैंपः माहौल शांत होने तक कमिश्नर कुमार रवि और डीआईजी राकेश कुमार राठी को बिहारशरीफ में लगातार कैंप करने कहा गया है. इसके अलावा एटीएस एसपी संजय कुमार सिंह को नालंदा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है. वहीं कमिश्नर कुमार रवि ने बताया कि बिहारशरीफ के हर वार्ड में छह-छह लोगों की कमेटी बनाई गई है जो शांति बनाने में सहायता करेंगे. नीतीश कुमार के सलाहकार मनीष कुमार वर्मा पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं.