पटना/नई दिल्ली:पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवसे आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. तीन घंटे चली पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव ईडी कार्यालय से निकल गए. ईडी अधिकारियों ने तेजस्वी यादव से सवाल जवाब किए. इससे पहले सोमवार को पटना से दिल्ली रवाना होने के दौरान तेजस्वी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है. जब भी कोई जांच एजेंसी बुलाती है तो वह पूछताछ में शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें: Land For Job Scam : तेजस्वी-मीसा से पूछताछ खत्म.. बाहर निकलकर बोले डिप्टी CM- 'जो पूछा गया, जवाब दिया'
सीबीआई भी कर चुकी है तेजस्वी से पूछताछ:इसी मामले में तेजस्वी यादव से सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है. 25 मार्च को दिल्ली स्थिति सीबीआई मुख्यालय में उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई थी. वहीं, कुछ समय पहले ईडी ने उनके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी. उस दौरान तेजस्वी भी अपने रेसिडेंस पर मौजूद थे.
लालू-राबड़ी और मीसा से पूछताछ:आपको बताएं कि नौकरी के बदले जमीन लेने के इस मामले में लालू परिवार के कई सदस्य आरोपी हैं. हालांकि अभी तक इस केस में तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है. 25 मार्च को जब तेजस्वी से सीबीआई की पूछताछ हुई थी, तब उसी दिन मीसा भारती से ईडी ने भी पूछताछ की थी. वहीं आरजेडी चीफ लालू यादव और राबड़ी देवी से भी इस मामले में सवाल-जवाब हुए हैं. लालू-राबड़ी और मासी फिलहाल बेल पर हैं.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?:आरजेडी चीफ लालू यादव पर आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच जब वह मनमोहन सिंह की सरकार में रेलमंत्री थे, तब गलत तरीके से रेलवे में नियुक्ति हुई थी. नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से लालू परिवार के कई सदस्यों के नाम जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराई गई थी. आरोपों के मुताबिक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की फ्लैट भी इसी दौरान तेजस्वी के नाम की गई थी.