दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar's Cute Couple: 3 फीट के योगेंद्र और साढ़े तीन फीट की पूजा एक बार फिर करेंगे शादी - Bihar News

बिहार के सीतामढ़ी के 3 फुट के योगेंद्र और साढ़े तीन फूट की पूजा एक बार फिर चर्चा में हैं. अपनी शादी को लेकर पिछले साल भी चर्चा में आए थे. इन दोनों की शादी ने खूब सुर्खिया बटोरी थी. हलांकि उन्होंने एक बार फिर से शादी करने का विचार किया है. एक बार फिर दोनों क्यूट कपल जून में इस तारीख को शादी करने जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

yogendra and pooja Etv Bharat
yogendra and pooja Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 6:36 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के क्यूट कपल योगेंद्र और पूजा को तो हर कोई जानता होगा. इनकी चर्चा तब हुई थी, जब साल 2022 में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी. 3 फूट के योगेंद्र और साढ़े तीन फूट की पूजा जब दूल्हा-दुल्हन बने थे तो देखने वालों की भीड़ लग गई थी. इन दोनों की शादी ने खूब सुर्खिया बटोरी थी. अब एक बाद फिर दोनों क्यूट कपल की चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, योगेंद्र और पूजा दोनों फिर से शादी करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी खुद योगेंद्र ने दी. उन्हें दूसरी बार शादी करने की वजह भी बताई है.

यह भी पढ़ेंःBihar News : घर में चल रही थीं शादी की तैयारी, दुल्हन पहुंची थाने.. वजह जान हैरान रह जाएंगे

अंतरजातीय शादी की थीः सीतामढ़ी जिले के रहने वाले योगेंद्र (25) और उनकी पत्नी पूजा (21) की कद काठी भले कम हो लेकिन उनकी पहचान बहुत बड़ी है. लोग कहते हैं कि शादी विवाह के लिए भगवान जोड़ी बनाकर भेजते हैं. यह तब सच साबित हुई जब साल 2022 के अक्टूबर माह में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी. अब यह चर्चा है कि दोनों फिर से शादी करने जा रहे हैं. योगेंद्र ने बताया कि उन्होंने अंतरजातीय शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ की थी. शादी करने के बाद दोनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना था, लेकिन मैरिज सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण कई योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.

सीतामढ़ी के योगेंद्र अपनी पत्नी पूजा के साथ.

सरकारी योजनाओं से हैं वंचितः योगेन्द्र ने बताया कि उसे और पूजा को दिव्यांग सहायता राशि के तहत एक-एक लाख रुपए और अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत ढ़ाई लाख रुपए मिलना था. विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब नियम बदल गया है. यानी निबंधित विवाह करने वाले को ही योजना का लाभ दिया जाना है. उक्त योजनाओं के लाभ के लिए संबंधित विभाग में आवेदन दिया गया है. मैरिज ऑफिस की ओर से उन दोनों की शादी की तिथि 5 जून को निर्धारित की गई है. अब शादी होने के बाद शादी का प्रमाण पत्र मिल जाएगा, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे.

पिछले साल हुई थी शादीःबता दें कि योगेंद्र की शादी साल 2022 में हुई थी. इस शादी के बाद दोनों की खूब चर्चा हो रही थी. मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम में दोनों ने सात फेरे लिए थे. योगेंद्र एवं पूजा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हर कोई इस अनोखी जोड़ी की सलामती की दुआ कर रहे थे. अब योगेंद्र ने दोबारा शादी करने का ऐलान किया है तो लोग एक बार फिर से बधाई देना शुरू तर दिए हैं.

सीतामढ़ी के योगेंद्र अपनी पत्नी पूजा के साथ.

चुनाव भी लड़ चुके हैं योगेंद्रः योगेंद्र जिले के डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव तो दुल्हन पूजा शहर के लोहिया नगर के मेला रोड की रहने वाली हैं. दोनों की कद काठी कम से परिवार के लोग शादी को लेकर परेशान थे, ऐसा संयोग बना कि दोनों की शादी हो गई और उनके परिजन भी इस शादी से काफी खुश थे. शादी में दोनों के परिजन और रिश्तेदारों के आलावा सौ से अधिक शुभचिंतक भी शामिल हुए थे. योगेंद्र की मां उषा देवी ही नहीं बल्कि दूल्हा योगेंद्र व दुल्हन पूजा ने स्वीकार किया था कि वे इस शादी से बेहद खुश है. गत पंचायत चुनाव में योगेंद्र अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी पंचायत से वार्ड सदस्य का चुनाव लड़े थे. अब योगेंद्र और पूजा की दोबारा शादी करने की चर्चा तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details