दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान RJD के मंत्री बहके.. कह दिया कुछ ऐसा कि BJP हो गई हमलावर - सुरेंद्र यादव ट्वीट

RJD Leader Surendra Yadav एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. नीतीश सरकार में मंत्री और गया जिले के बेलागंज से विधायक सुरेंद्र यादव के एक वीडियो ने बीजेपी को फिर से मौका दे दिया है. इस वीडियो में झुंझलाकर मंत्री कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जो आपत्तिजनक है.

Surendra Yadav Etv Bharat
Surendra Yadav Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 4:51 PM IST

पटना:बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan in Bihar) की नई सरकार को बने 10 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन सरकार का नाता विवादों से जुड़ता जा रहा है. नया विवाद बेलागंज से विधायक और बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव (cooperative minister Surendra Yadav) का है के एक वीडियो को लेकर है. ओबीसी मोर्चा के राष्‍ट्रीय महासचिव और बीजेपी नेता निखिल आनंद (BJP leader Nikhil Anand) ने मंत्री सुरेंद्र यादव का एक वीडियो ट्वीट करते हुए उन पर तंज कसा है.

ये भी पढ़ें:10 दिन भी सरकार के पूरे नहीं हुए.. नीतीश के इन मंत्रियों ने बढ़ा दी टेंशन

दरअसल मंत्री सुरेन्द्र यादव का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में मंत्री मीडिया के लोगों से बात करते दिख रहे हैं. इस बीच उनकी बगल में बैठा एक व्यक्ति उनसे कुछ कहता है, जिससे मंत्री नाराज हो जाते हैं. बीजेपी प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा- ''सुरेंद्र भाई मंत्री हैं और उनका मंशा ठीक है, इंटेस्ट भी लेते हैं. लेकिन इ जो बुड़बकवा आपको सीखा रहा था लाइव पीसी में! बताइए इसको समझ में नहीं आता है कि मंत्री को पब्लिकली ज्ञान नहीं देना चाहिए. मंत्री जी ठीक बोले- फोटो खींचाओ लेकिन ऐसे ज्ञान मत दो कि मंत्री को सब "बो@चो@" समझे.''

इस वीडियो में मंत्री शायद मीडिया के लोगों से बात करते दिख रहे हैं. वह अपने काम और व्‍यक्तित्‍व के बारे में लोगों को बता रहे हैं. इस बीच उनकी बगल में बैठा एक शख्‍स मंत्री को कुछ समझाने लगता है, जिससे मंत्री झुंझला जाते हैं और कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि उसको लेकर बीजेपी नेता ने तंज कसा है.

बता दें कि नीतीश कुमार की नई सरकार में मंत्री बने सुरेंद्र यादव बेलागंज से विधायक हैं. सुरेंद्र यादव की पहचान एक दबंग विधायक और बिहार राजनीति के ताकतवर चेहरे के रूप में की जाती है. अब तक सुरेंद्र यादव दो बार जनता दल और पांच बार आरजेडी से विधायक रहे हैं. सुरेंद्र प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल क प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी के करीबी माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्त रहने वाले सीएम नीतीश की खामोशी का क्या है कारण, यहां जानें..

Last Updated : Aug 20, 2022, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details