सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव गयाः बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी जा रही थी. इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जब सरकार थी और लोकसभा में महिला बिल पास हो रहा था, तो ठीक इसके पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर उनके सपने में आए. कहा था कि संविधान से छेड़छाड़ हो रहा है. सपने में उनकी कही गयी बात के अनुसार उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से छीनकर महिला आरक्षण बिल को फाड़ डाला था.
इसे भी पढ़ेंःAmbedkar Jayanti पर सफाई कर्मियों को मिला सम्मान, महिला पार्षद ने पखारे पांव, तिलक भी लगाया
हर पंचायत में अंबेडकर जयंतीः मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सपने में यह भी कहा था, कि किसी भी कीमत पर संविधान के साथ छेड़छाड़ को रोको. सहकारिता मंत्री कहा कि आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है. इसे शहर से लेकर पंचायत स्तर पर मनायी जा रही है. बाबा साहब की जयंती को त्योहार के रूप में हम लोग मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर नहीं होते, तो हमारे देश में दिग्गज नेता भी नहीं होते. बाबा साहब के हम ऋणी हैं, जिन्होंने संविधान का निर्माण किया.
महिला आरक्षण बिलः बता दें कि लंबे समय से महिला आरक्षण बिल को लाने की मांग हो रही है. अब विपक्ष भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है. 10 मार्च को कांग्रेस ने बीजेपी से महिला आरक्षण विधेयक पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था. संसद के बजट सत्र के दूसरे फेज में इस बिल को लोकसभा में पेश करने की मांग की थी. इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता ने 10 मार्च को भूख हड़ताल की थी.
"बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मेरे सपने में आए थे, सपने में कहा था तो उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में महिला आरक्षण का बिल फाड़ा था. हम महिला आरक्षण बिल के पक्ष में हैं, लेकिन 50% रिजर्वेशन के साथ"- डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री