दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi की याचिका खारिज होने पर बिहार में प्रदर्शन, बोली कांग्रेस- 'सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा ' - etv bharat

गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है और मोदी सरनेम केस में 2 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में हाईकोर्ट के इस निर्णय से कांग्रेस पार्टी काफी मर्माहत है. बिहार के पटना में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

c
c

By

Published : Jul 7, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 1:21 PM IST

बिहार कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

पटना: कांग्रस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट के फैसले से बड़ा झटका लगा है. गुजरात हाईकोर्ट ने सूरत कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है. इस फैसले के बाद से कांग्रेस में खासा नाराजगी देखी जा रही है. बिहार के पटना में कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

पढ़ें-मोदी उपनाम मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा बरकरार, गुजरात HC ने खारिज की याचिका

बोले मदन मोहन झा- "फैसले से सभी दुखी":बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता दुखी हैं. यह न्यायालय का निर्णय है, इस पर अधिक कुछ नहीं बोलेंगे. इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में जाएंगे. राहुल गांधी के खिलाफ जो षड्यंत्र हो रहा है उसके खिलाफ राहुल गांधी के समर्थन में एकजुटता से खड़े रहेंगे.

"उम्मीद है कि हमें उच्च न्यायालय में न्याय मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है और इसके लिए ईडी सीबीआई मुकदमेबाजी इत्यादि का सहारा ले रही है.. आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भाजपा को पटखनी देगी." - मदन मोहन झा, पूर्व अध्यक्ष,बिहार कांग्रेस

शकील अहमद ने भाजपा पर साधा निशाना:वहीं बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय के इस निर्णय से वह मर्माहत हैं. न्यायालय के निर्णय पर वह कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन इतना कहेंगे कि भारतीय जनता पार्टी जब से सत्ता में आई है, बीते 9 साल के ट्रेंड को देखेंगे तो भाजपा का उद्देश्य किसी को राहत देने का नहीं है. किसी ना किसी बहाने से लोगों को परेशान करने का काम करती है.

"राहुल गांधी के ऊपर इस प्रकार का भाजपा का हमला जनता की आवाज को दबाने की कोशिश है, जो पार्लियामेंट में मजबूती से जनता की आवाज को उठाते थे. यह अनेकता में एकता की जो देश है, उस पर प्रहार है. राहुल गांधी के 4000 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा से भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार बौखला गई कि उसने सारे हथकंडे राहुल गांधी को कमजोर करने के लिए अपना लिए."-शकील अहमद खान,बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता

कांग्रेस ने किया आने वाले चुनावों में जीत का दावा:राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और बीजेपी को खुली चुनौती दी जा रही है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूती से खड़ी है और इसका परिणाम कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला. इस वर्ष जो विभिन्न राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं और अगले वर्ष जो लोकसभा का चुनाव होना है, उसमें इस निर्णय का खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना होगा और कांग्रेस की सभी जगह जीत होगी.

पूरा मामला: अप्रैल 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि सभी चोरों का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है? इसी मामले को लेकर राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी. मामले को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दी गई थी जिसे खारिज कर दिया गया. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता भी बहाल नहीं हो सकेगी और उनके चुनाव लड़ने पर ब्रेक लग गया है.

Last Updated : Jul 7, 2023, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details