रांची: झारखंड में जनता दल यूनाइटेड अपनी पार्टी के विस्तार को लेकर लगातार प्रयासरत है. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शीर्ष स्तर के नेता लगातार चर्चा कर रहे हैं और जरूरत के अनुसार दिशा निर्देश दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर बुधवार को झारखंड के जेडीयू प्रदेश प्रभारी सह मंत्री अशोक चौधरी रांची पहुंचे. गुरुवार को बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड जदयू प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत की.
रांची में जेडीयू की प्रेस वार्ता में मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि रामगढ़ के बस स्टैंड के पास सिदो कान्हू मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थीं. इसी को देखते हुए कार्यकर्ताओं की मांग पर आगामी 21 जनवरी 2024 को सीएम नीतीश कुमार रामगढ़ पहुंच रहे हैं.
बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड जेडीयू के प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि झारखंड में जदयू का वैभव कैसे लौटे इसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है. कुछ वर्ष पहले तक झारखंड में जदयू के कई विधायक और सरकार में मंत्री हुआ करते थे लेकिन आज जदयू का जनाधार समाप्त हो गया है. इसका क्या कारण है, इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और फिर उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम कराया जाएगा.
जेडीयू प्रदेश प्रभारी सह मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रामगढ़ को इसलिए चुना गया है क्योंकि उस क्षेत्र में जदयू की पुरानी पकड़ रही है. इसलिए फिलहाल रामगढ़ को चुना गया है लेकिन आने वाले समय में झारखंड के सभी प्रमंडलों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा होगा. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के आने से पहले जनवरी के पहले सप्ताह से ही प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर किया जाएगा. जिससे 21 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रम में हजारों और लाखों की संख्या में लोग पहुंच सके.