दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Nitish Kumar : 'बीजेपी से दोस्ती बिल्कुल नहीं'.. नीतीश कुमार ने मीडिया पर फोड़ा ठीकरा, कहा- 'हम क्यों जाएंगे उधर'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने 'बीजेपी प्रेम' पर सफाई दी है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोतिहारी में मैंने जो कुछ भी कहा था, उसका गलत मतलब निकाला लिया गया है. सीएम ने साफ कर दिया कर दिया कि मेरे कहने का मतलब बीजेपी के साथ जाना बिल्कुल भी नहीं था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 5:57 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना:नीतीश कुमार बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे, मुख्यमंत्री ने खुद उन तमाम अटकलों को खारिज किया है, जो उनके मोतिहारी में दिए बयान के बाद लगाई जा रही थी. पटना में मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि मीडिया ने जो लिखा और दिखाया गया है, उससे उनको काफी दुख हुआ. सीएम ने कहा कि मैंने तो सिर्फ मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने की चर्चा करते हुए बोला था कि जो काम हुआ है, उसे आप (बीजेपी) भी याद रखिए.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'जब तक जिंदा हैं.. आपसे दोस्ती रहेगी'.. नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस को कोसा

बीजेपी से दोस्ती वाले बयान पर नीतीश की सफाई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. मैं अपने भाषण में कहा था कि मोतिहारी में विश्वविद्यालय बनाने के लिए हमने दवाब बनाया था. बीजेपी से दोस्ती की बात बिलकुल नहीं की थी. जो लिखा गया, जो दिखाया गया, अगर ऐसी ही आप लोग छापेंगे तो मैं आज के बाद नहीं बोलूंगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

"आज भी हम बोल रहे है, उसे मत छापिएगा. हम कह रहे है कि आप लोगों से आखिरी बार बात कर रहे है. आप लोगों पर कब्जा है. हम जब बोलते है तो उल्टा-पुल्टा चलता है. हमने फिर से अपने बयान पर कहा था. मेरा भाषण देख लीजिए. हम बिहार के हित में बोल रहे थे. हम लोगों को याद करा रहे थे कि बिहार के लिए कितना काम किया गया है. जिसको जितना अटैक करना है करें. हमको कोई लेना देना नहीं है. हम काम में लगे हुए है" - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

सुशील मोदी के बयान पर क्या बोले सीएम?: वहीं, बीजेपी सांसद सुशील मोदी के बयान पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, "सुशील मोदी पहले क्या थे? वे कब थे यहां. अब वे रोज़ कुछ बोलते हैं, हमें उनपर कुछ नहीं कहना. हम क्यों बोलेंगे कि हम आपके (बीजेपी) साथ आएंगे और अब बयान दे रहे हैं कि वे अनुमति नहीं देंगे. अनुमति मांग कौन रहा है?"

क्या कहा था सुशील मोदी ने?:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि, नीतीश कुमार के बयान का ज़्यादा मतलब नहीं है. क्योंकि जेडीयू के साथ अब भविष्य में कोई गठबंधन नहीं होगा. वे (नीतीश कुमार) कांग्रेस और RJD को डराने के लिए यह बाते कहते हैं.

''वे आरजेडी और कांग्रेस को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी नहीं दी गई तो वे बीजेपी में भी जा सकते हैं. बीजेपी को कोई भ्रम नहीं है और हमें नीतीश कुमार की आवश्यकता भी नहीं है. अब नीतीश कुमार में बचा क्या है? उनके पास कोई वोट तो बचा नहीं." - सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता

मोतिहारी में दिखा नीतीश का 'बीजेपी प्रेम':दरअसल, मोतिहारी में महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति नरमी दिखाई थी. उन्होंने कहा था, 'जब तक मैं जीवित रहूंगा, उनकी (पीएम मोदी) की इज्जत करता रहूंगा. 2016 में इस यूनिवर्सिटी को लेकर काम शुरू हुआ था. इसकी मुझे बहुत खुशी है. हमारी दोस्ती कभी खत्म नहीं होगी. जब तक जीवित रहूंगा, आप लोगों (बीजेपी) के साथ मेरा संबंध रहेगा.'

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'जब तक जिंदा हैं.. आपसे दोस्ती रहेगी'.. नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस को कोसा

ये भी पढ़ें: BJP On CM Nitish: 'डोरे डालना और लोगों को दिग्भ्रमित करना बंद करें ..' नीतीश कुमार के बयान पर नीरज बबलू का पलटवार

ये भी पढ़ें: 'BJP धोखेबाज पार्टी उसने JDU की पीठ में छुरा घोंपा..' नीतीश के भाजपा प्रेम वाले बयान पर ललन सिंह की सफाई

ये भी पढ़ें: RK Sinha On CM Nitish: ' बीजेपी से दोस्ती को लेकर नीतीश ने जो कहा उसमें कुछ गलत नहीं.. स्वागत करना चाहिए..'

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar के 'BJP प्रेम' से JDU असहज.. जवाब दिए बगैर ललन सिंह गाड़ी में जा बैठे, सवाल- क्या पलटी मारेंगे CM?

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी से दोस्ती वाले बयान को भाजपा के लोग लेकर उड़ गए..' बोले शक्ति सिंह- 'ख्याली पुलाव बनाने से कुछ नहीं होने वाला'

Last Updated : Oct 21, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details