नई दिल्लीः अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मिलकर एकसाथ काम करने की बात की. CM केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है, इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी विपक्षी पार्टी एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके.
मैं नीतीश कुमार के साथःAAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि नीतीश जी सभी को और विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं. यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के लायक हैं, केजरीवाल ने कहा कि आपके मन में कई सवाल होंगे, जिनका जवाब अभी सिर्फ एक बैठक के बाद नहीं दिया जा सकता है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम आपके सवालों का जवाब देते रहेंगे. वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी उनसे (केजरीवाल) बात हुई थी. आज उनसे दोबारा मुलाकात की और यह तय किया गया कि हम विपक्षी दलों की अधिकतम संख्या को एकजुट करेंगे.