नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारगुरुवार को दिल्ली दौरे के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मिल सकते हैं. हालांकि बुधवार को दिन भर चर्चा रही कि वह दिल्ली के सीएम से मिल सकते हैं लेकिन ये मुलाकात नहीं हो पाई है. इस महीने के अंत में मुंबई में प्रस्तावित इंडिया गठबंधन के एजेंडे को लेकर सीएम विपक्षी नेताओं से मिलकर चर्चा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'Nitish Kumar विपक्ष की आवाज हैं, किसी पद के उम्मीदवार नहीं'- CM के दिल्ली दौरे पर प्रवक्ता नीरज का बयान
नीतीश कुमार ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि:इससे पहले नीतीश कुमार ने 'अटल समाधि स्थल' पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सीएम ने कहा, 'हमलोग अटलजी को बहुत सम्मान करते हैं. वह भी मुझसे बहुत स्नेह रखते थे. मैं उनको कभी नहीं भूला सकता. जब मैंने पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब वह वहां मौजूद थे.'
नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी: बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन भी था. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह में ही ट्वीट कर उनको बधाई दे दी थी. बिहार के सीएम ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है."
31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक: लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार की पहल पर ही पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. जिसमें 17 दलों के नेताओं ने शिरकत की. बाद में दूसरे दौर की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें 26 दलों के नेता शामिल हुए थे. वहां आपसी सहमति से INDIA गठबंधन के नाम का ऐलान हुआ था. अब तीसरे दौर की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी. चर्चा है कि वहां इंडिया के संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की घोषणा हो सकती है.