बक्सर:बिहार के सीएम नीतीश कुमारबक्सर में समाधान यात्रा के तहत दौरे पर हैं. सीएम आम लोगों से मिल रहे हैं. वहीं तेलंगाना में सीएम केसीआर की मेगा रैली आयोजित है जिसमें सीएम नीतीश नहीं जा रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब नीतीश कुमार से पूछा कि 2024 को लेकर विपक्ष का जुटान तेलंगाना में हो रहा है, इस सवाल पर सीएम नीतीश कन्नी काटते दिखे उन्होंने बस इतना कहा कि बैठक हो रही है तो क्या करिएगा...
पढ़ें- KCR Mega Rally: तेलंगाना में आज BRS की मेगा रैली, केजरीवाल, अखिलेश और वाम नेता पहुंचे
मंत्री विजय चौधरी ने दिया ये जवाब: वहीं इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जब हम लोग नहीं गए तो तमाम विपक्षी दल की बैठक कैसे हो सकती है? हर आदमी अपनी-अपनी तरफ से कोशिश कर रहा है. हम बस चाहते हैं कि ईमानदारी से कोशिश हो.
"हर विपक्षी दल को एकजुट करने की बात है. सभी विपक्षी दलों को विश्वास में लेकर आगे बढ़ना चाहिए. अगर सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएंगे तो भाजपा का फिर से वापस आना नामुमकिन है."- विजय कुमार चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
देश की यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश: बिहार सामाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कुछ दिन पहले ही बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने बगहा में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि वो 'बिहार बजट सत्र' (Bihar Budget session) के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे.
सीएम नीतीश हुए थे केसीआर से निराश!:सितंबर 2022 को तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव पटना आए थे. इस दौरान सीएम नीतीश को उम्मीद थी कि विपक्ष का नेता उन्हें घोषित किया जाएगा. पीएम पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को लेकर बार-बार केसीआर से सवाल पूछे जा रहे थे लेकिन केसीआर ने गोलमोल जवाब दिया था. उसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री को बार-बार नीतीश चलने के लिए कहते दिखे थे. केसीआर, नीतीश कुमार से बैठने का आग्रह करते रहे लेकिन नीतीश कुमार बोले कि चलिए छोड़िए हो गया अब.