दिल्ली

delhi

INDIA Vs NDA : 'INDIA से डर गए'.. नीतीश कुमार का पीएम मोदी पर निशाना- 'विपक्षी दलों के जुटान से घबराहट में हैं'

By

Published : Jul 26, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 5:32 PM IST

बिहार के मुख्ममंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को INDIA नाम से घबराहट हो रही है (PM Modi is worried about India), साथ ही नीतीश कुमार ने मणिपुर हिंसा और युवतियों से दुर्व्यहार को लेकर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाए. पढ़ें पूरी खबर

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पटना:18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में 26 दलों ने एक मंच पर आकर 2024 के लिए गठबंधन के नाम का ऐलान किया. इसका नाम, INDIA यानि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस रखा गया. मंगलवार को पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों की बैठक में 'इंडिया' गठबंधन को लेकर तंज कसा तो अब नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और बीजेपी पर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity: 'INDIA' के संयोजक पद को लेकर फंसा पेंच, क्या वाकई 'पद' नहीं मिलने नाराज हैं नीतीश?

'इंडिया से घबराए हुए हैं पीएम नरेंद्र मोदी' : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंडिया के गठन से BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं. विपक्षी एकता की बैठक से उन्हें घबराहट होने लगी है. इसलिए जो मन में आ रहा वह कह रहे हैं. NDA बनाम INDIA कितनी चुनौती है, इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों (बीजेपी) ने कभी एनडीए चलाया है. उनका अब कोई NDA नहीं है, अब INDIA का महत्व है. बता दें कि मुख्यमंत्री पटना के कारगिल चौक पर बुधवार सुबह विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे.

'INDIA से डर गए, अभी से दिखने लगा है डर' : सीएम नीतीश कुमार आगे कहा कि देखिए कितना खतरा हो गया है उन्हें (नरेन्द्र मोदी). INDIA बन गया है और उससे इन लोगों में घबराहट हैं. इसी कारण अब बीजेपी नेता के बयानों से घबराहट दिखती है. पटना में बैठक हुई और फिर बेंग्लुरू मे बैठक हुई. जल्दी से सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. अभी तो नामकरण हुआ. उन्हें (बीजेपी) परेशानी क्या है?. अटल जी के समय में NDA बना था. उस समय मीटिंग होती थी. इन लोगों ने कभी मीटिंग की. 2017 में तो हम लोग साथ आ गए थे. 2017 के बाद कभी मीटिंग नहीं हुई.

GFX ETV BHARAT

'आपकी मुहिम को 'वो' चाय-नाश्ता बता रहे' : मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने पूछा कि विपक्ष आपकी मुहिम को चाय-नाश्ता बता रहा है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि, जो लोग भारत के इतिहास को बदलना चाहते हैं अब इतिहास नहीं बदलेगा. अब नई तकनीक आ गई है, मीडिया का सहयोग लेकर ये लोग जो कर रहे हैं, ठीक नहीं है. वे लोग कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू का नाम तक नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष इसलिए एकजुट हुआ है, ताकि देशहित में काम हो.

''इन लोगों ने 20-21 साल तक वहां (गुजरात) राज किया और यहां (केन्द्र) 9 साल से राज कर रहे है, 10वां साल चल रहा है. आज तक देश के इतिहास को बदलने की कोई कोशिश नहीं की गई थी, लेकिन ये लोग बदलना चाहते है. इसलिए हम अलग हो गए.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

GFX ETV BHARAT

'मणिपुर पर पीएम को बोलना चाहिए' :लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए. महिलाओं के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया वो ठीक नहीं है. उन्हें सरकार की तरफ से सदन में बयान देना चाहिए. वो कुछ बोल नहीं रहे है. इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट होकर उनसे जबाव चाहता है. इसी लिए संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.

''प्रधानमंत्री को इस पर (मणिपुर मुद्दे) बयान देना चाहिए. वे (प्रधानमंत्री मोदी) सब दिन गायब रहते हैं. मणिपुर में जो भी घटना हो रही हैं, विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

Last Updated : Jul 26, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details