पटना:18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में 26 दलों ने एक मंच पर आकर 2024 के लिए गठबंधन के नाम का ऐलान किया. इसका नाम, INDIA यानि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस रखा गया. मंगलवार को पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों की बैठक में 'इंडिया' गठबंधन को लेकर तंज कसा तो अब नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और बीजेपी पर पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity: 'INDIA' के संयोजक पद को लेकर फंसा पेंच, क्या वाकई 'पद' नहीं मिलने नाराज हैं नीतीश?
'इंडिया से घबराए हुए हैं पीएम नरेंद्र मोदी' : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंडिया के गठन से BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं. विपक्षी एकता की बैठक से उन्हें घबराहट होने लगी है. इसलिए जो मन में आ रहा वह कह रहे हैं. NDA बनाम INDIA कितनी चुनौती है, इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों (बीजेपी) ने कभी एनडीए चलाया है. उनका अब कोई NDA नहीं है, अब INDIA का महत्व है. बता दें कि मुख्यमंत्री पटना के कारगिल चौक पर बुधवार सुबह विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे.
'INDIA से डर गए, अभी से दिखने लगा है डर' : सीएम नीतीश कुमार आगे कहा कि देखिए कितना खतरा हो गया है उन्हें (नरेन्द्र मोदी). INDIA बन गया है और उससे इन लोगों में घबराहट हैं. इसी कारण अब बीजेपी नेता के बयानों से घबराहट दिखती है. पटना में बैठक हुई और फिर बेंग्लुरू मे बैठक हुई. जल्दी से सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. अभी तो नामकरण हुआ. उन्हें (बीजेपी) परेशानी क्या है?. अटल जी के समय में NDA बना था. उस समय मीटिंग होती थी. इन लोगों ने कभी मीटिंग की. 2017 में तो हम लोग साथ आ गए थे. 2017 के बाद कभी मीटिंग नहीं हुई.