पटना:नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इंडिया गठबंधन से परेशान है. देशहित और राज्य हित में इंडिया बनाया गया है. 2024 के चुनाव में भाजपा बिहार से साफ हो जाएगी.
पढ़ें- 'PM Narendra Modi के अभिभाषण में कोई दम नहीं', विपक्ष को घमंडिया कहने पर तेजस्वी यादव
'2024 में बीजेपी साफ हो जाएगी'- नीतीश कुमार : नीतीश का दावा नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष का अधिकार है किसी बात को रखना, वो रख रहे हैं. इतनी पार्टियां एकजुट हो रही हैं. पटना से इसकी शुरुआत हुई है. कौन कहां से लड़ेगा यह अभी तय हो जाएगा, मीटिंग चल रही है. 2024 में बीजेपी साफ हो जाएगी.देश के लोग अगर सही से पता करें तो सबको पता चल जाएगा कि यह लोग सिर्फ प्रचार करवाते हैं.
''काम नहीं हो रहा है, जहां घटनाएं हुईं उन जगहों पर कोई बयान नहीं. सदन चल रहा है और आप बाहर घूम रहे हैं. क्या पहले ऐसा होता था?. अब चीजों का सिर्फ एक ही पक्ष दिखाया जाता है. बाकी लोग जो कहते हैं वो सामने नहीं आता. अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है और वो ऐसा कर रहे हैं.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा फिर उठाया: साथ ही नीतीश कुमार ने दावा किया है कि बिहार में जितना भी काम वह है, बिहार सरकार ने करवाया है. उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल हमने शुरू किया, वह लोग (बीजेपी) अपना बता रहे हैं. विशेष राज्य का दर्जा की मांग हमलोग कब से कर रहे हैं लेकिन आजतक नहीं दिया गया. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो विकास की राह में प्रदेश और आगे बढ़ता. सबसे पौराणिक स्थल है बिहार.
"कोई कोई बोलता है हम तीसरे नंबर की पार्टी है. 2005 में भी हम लोग तीसरे नंबर पर थे. 2010 में क्या हुआ? इस बार हराने का प्रयास किया गया. एजेंट को खड़ा करके हराने का प्रयास किया गया. जब चुनाव हो जाएगा तब पता चलेगा. हम कम में मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे. हमने माना कर दिया था, लेकिन हमने उन लोगों की बात मान ली. तीन चार बार फोन कर रहे थे. क्या हुआ भूल गए 2009 में हम और बीजेपी साथ लड़े. 2009 में हमको 20 सीट आया. हम जीते 20 वो जीते 12 यह सब बीजेपी भूल गई है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'विपक्षी एकजुटता से बौखलाहट में बीजेपी': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ-साफ कहा कि जो हालत पूरे देश में बने हुए हैं, उससे भारतीय जनता पार्टी के लोग परेशान हैं. यही कारण है कि वह कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा के नेता बौखलाहट में कुछ से कुछ बोलते चले जा रहे हैं लेकिन उससे हमें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. हम अपने काम में लगे हुए हैं और हमारा प्रयास है कि पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो. अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार सत्ता से बाहर निकल जाए. हमें उम्मीद है कि देश की जनता हमारा साथ देगी और अभी तक जैसे हालात बने हैं उससे साफ है कि जनता हमारा साथ दे रही है.
PM मोदी ने साधा था CM नीतीश पर निशाना :बता दें कि बिहार बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसमें कूद चुके हैं. हाल ही में दो दिन पहले हुए एनडीए की बैठक पीएम ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. पीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री पर दगाबाजी का आरोप तक लगा दिया था. उन्होंने कहा था कि कम संख्या के बावजूद हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. आज एकनाथ शिंदे हमारे साथ आए, हमने उन्हें मुख्यमंत्री का पद दिया. हमारे लिए दोस्त महत्वपूर्ण हैं.