दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Atiq Murder Case: 'कोई जेल जाएगा तो उसको बीच सड़क पर मार दीजिएगा?', CM नीतीश का योगी सरकार से सवाल - Atiq Ahmad murder case

'अपराधियों का सफाया क्या उनको मार कर किया जाएगा. अगर कोई जेल जाता है तो क्या उसको संविधान को ताक पर रखकर बीच सड़क पर मार दीजिएगा?' बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने यूपी के माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद की हत्या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

cm nitish kumar
cm nitish kumar

By

Published : Apr 17, 2023, 1:40 PM IST

बिहार सीएम नीतीश कुमार

पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर बयान देते हुए योगी सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दुखद है. क्या इस तरह से प्रेस वाले घटना को अंजाम दे सकते हैं? सब झूठ बताया गया है. ऐसा देश दुनिया में कहीं नहीं होता है. कोई जेल में है और उसे इलाज या किसी अन्य कारणों से पुलिस लेकर जाती है लेकिन बीच रास्ते में उसकी हत्या हो जाना बहुत दुखद है.

पढ़ें-Atiq Murder Case: 'सस्ती लोकप्रियता के लिए प्लान के साथ हुई अतीक की हत्या', UP सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव

बोले सीएम नीतीश- 'जो जेल जाएगा उसको मार दीजिएगा?':सीएम नीतीश ने कहा कि कोई जेल में है या सजा होती है, वो अलग बात है. हमारा कहना है कि अगर कोई जेल में रहेगा और इस तरह से बाहर जाए तो उसे क्या मार दिया जाएगा. इस मामले में तो दोषियों पर एक्शन लेना चाहिए. किसी को ऐसे रास्ते में मार दिया गया, पुलिस को देखना चाहिए था.

"कोई जेल से कहीं जाता है, कोर्ट या कहीं भी तो उसकी सुरक्षा में कर्मी तैनात रहते हैं. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर यूपी सरकार को सोचना चाहिए. अपराधियों का सफाया क्या उसको मार कर करेंगे, ये कोई तरीका है. इसका मतलब है कि जो जेल जाएगा उसको मार दीजिएगा. ऐसा कोई नियम है क्या. किसी को फांसी या साल भर की सजा देने का फैसला कोर्ट का होता है. लेकिन क्या कोई बीमार हो गया है और अस्पताल ले जाने के नाम पर ऐसी घटना होगीा. हर चीज के लिए देश में संविधान बना हुआ है."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

माफिया अतीक अहमद की हत्या: दरअसल शनिवार को जब अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को जेल से अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों पर हमला हुआ था. अतीक की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर शूट कर दिया गया. एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करने के बाद हत्यारों ने सरेंडर कर दिया था. इस घटना के बाद योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details