दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था.

अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन
अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन

By

Published : Apr 30, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 5:17 PM IST

पटना : बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की शुक्रवार को यहां के एक निजी अस्पताल में कोविड- 19 से मौत हो गई.

पारस अस्पताल के निदेशक डॉ. अहमद अब्दुल हई ने बताया कि सिंह हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.

सिंह 28 फरवरी को दीपक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद बिहार के मुख्य सचिव बने थे. वह वर्ष 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी थे और इसी साल अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले थे.

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री को सिंह की मौत की खबर मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मिली.

पढ़ें- कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सूचना मिलने के बाद मंत्रिमंडल ने दिवंगत मुख्य सचिव के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा.

Last Updated : Apr 30, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details