दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन, शाह-तेजस्वी ने दी शुभकामनाएं - nitish kumars birthday today

सीएम नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन पर देश के गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने भी उन्हें बधाई दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Mar 1, 2021, 1:30 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन है. मुख्यमंत्री के 70वें जन्मदिन को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विकास दिवस के रूप मना रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यालय में 70 पाउंड का केक काटा जाएगा.

ये भी पढ़ें:नीतीश होंगे कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के पहले CM, आज IGIMS में लगवाएंगे टीका

इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी को उनके 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.'

तेजस्वी के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी सीएम नीतीश को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'आधुनिक बिहार के शिल्पकार, बिहारियों के मान-सम्मान, सबके चहेते माननीय मुख्यमंत्री. नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. आपकी मुस्कान बरक़रार रहें यही कामना है.'

इसे भी पढ़ें:बिहार में आज से खुलेंगे पहली से 5वीं तक के स्कूल, बच्चों के स्कूल भेजने से पहले पढ़ें क्या है अनिवार्य

गृहमंत्री अमित शाह ने भी नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप बिहार के विकास व प्रगति के लिए ऐसे ही समर्पित भाव से कार्य करते रहें. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.'

पढ़े:यह भी पढ़े: दिल्ली में बिहार एग्जीबिशन का शुभारंभ, बोले उद्योग मंत्री- 'मेक इन बिहार' को देना है बढ़ावा

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी सीएम नीतीश को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की मंगलमय शुभकामनाएं. आपके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प पूर्ण हो, यही कामना है. ईश्वर की कृपा आप पर सदैव बनी रहे.'

पढ़े:विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जन्मदिन के अवसर पर सीएम नीतीश पटना स्थित आईजीआईएमएस में कोरोना वैक्सीन लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details