दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Caste Survey : 'मेरे घर तो कोई आया ही नहीं'.. जातीय गणना रिपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद ने उठाए सवाल, कहा- 'फिर कैसा सर्वे?' - Bihar News

क्या बिहार में जाति आधारित गणना में गड़बड़ी हुई है? ये सवाल इसलिए, क्योंकि सर्वे रिपोर्ट (Bihar Caste Survey Report) जारी होने के साथ ही एनडीए समेत कई जातियों से जुड़े संगठन भी लगातार आंकड़े पर सवाल उठा रहे हैं. अब बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 9:18 PM IST

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कैसी जातिगत जनगणना है, जिसमें मेरे घर तो सर्वे के लिए कोई आया ही नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि ये सिर्फ मेरी शिकायत नहीं है, बल्कि कई अन्य लोगों का भी यही कहना है. उनके पास बहुत सारी शिकायतें आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Caste Survey Report: 'घर पर नहीं आई कोई सर्वे टीम', जातीय गणना की रिपोर्ट पर आम लोगों ने उठाए सवाल

जातीय गणना पर रविशंकर प्रसाद का सवाल?: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर ये किस तरह का जाति-आधारित सर्वेक्षण है, जिसमें बहुत सारे लोगों को छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि कई समाचार चैनल भी दिखा रहे हैं कि अति पिछड़ी जाति के लोगों के मोहल्लों को छोड़ दिया गया. हमारे पास बहुत सारी शिकायतें आ रही हैं. डेटा कैसे एकत्र किया गया, यह सवाल निश्चित रूप से पूछा जाएगा.

"मेरे घर तो कोई नहीं आया. ऐसे में हम पूछना चाहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने किस तरह का जाति आधारित सर्वेक्षण किया है? हमारे पास बहुत सारी शिकायतें आ रही हैं. डेटा कैसे एकत्र किया गया, यह सवाल निश्चित रूप से पूछा जाएगा. राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए." - रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद, पटना साहिब

बिहार में जाति आधारित सर्वे के आंकड़े जारी:आपको बताएं कि गांधी जयंती पर बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना का डेटा जारी किया है. इसके मुताबिक बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है. जिनमें अनारक्षित (भूमिहार- 2.89, राजपूत- 3.45, ब्राह्मण- 3.66 और कायस्थ- 0.60%) की आबादी 15.52 प्रतिशत है. 63 फीसदी ओबीसी (24 फीसदी पिछड़ा वर्ग और 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा वर्ग), अनुसूचित जाति की आबादी 19 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति की आबादी 1.68 फीसदी है.

हिंदुओं में सबसे अधिक यादव : बिहार में सबसे अधिक यादव जाति है, जिनकी आबादी 14 फीसदी है. वहीं, कुर्मी 2.8 और कुशवाहा 4.2 प्रतिशत हैं, जबकि मुसलमानों की आबादी 17.7 फीसदी है. सवर्ण, धानुक और अन्य कई जातियों के लोग आंकड़े को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Bihar Caste Survey Report : 17% मुसलमान में भी है अगड़ा और पिछड़ा, सवाल- हिस्सेदारी के हिसाब से आरक्षण का 'जिन्न' आएगा बाहर?

ये भी पढ़ें :Bihar Caste Survey Report: 1931 के मुकाबले अगड़ी जातियों की संख्या घटी, कुर्मी से भी भूमिहार कम.. रिपोर्ट पर उठा सवाल

ये भी पढ़ें :Bihar Caste Survey Report के आकड़े पर BJP को आपत्ति, बोले सम्राट चौधरी- 'लालू के दबाव में तुष्टिकरण की कोशिश'

ये भी पढ़ें :Bihar Caste Survey Report: 'आग लगाकर रोटी सेंक रहे'.. जातीय गणना रिपोर्ट पर बोले प्रशांत किशोर- 'बिहार में JDU और RJD का अंतिम दांव'

ये भी पढ़ें :Bihar Caste Survey Report पर तेजस्वी ने जताई खुशी, कहा- 'आज बिहार में हुआ.. कल पूरे देश में करवाने की आवाज उठेगी'

ये भी पढ़ें :Bihar Caste Report Survey : '36 फीसद अतिपिछड़ों के लिए गद्दी छोड़ें नीतीश और तेजस्वी' - सुशील कुमार मोदी

Last Updated : Oct 4, 2023, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details