दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Budget Session: लालू को मिली बेल तो BJP के धरने में लड्डू लेकर पहुंचे RJD विधायक, नौबत मारपीट तक पहुंची - BJP MLA Hari Bhushan Thakur

एक तरफ आरजेडी लालू यादव को जमानत मिलने की खुशियां मना रही है तो वहीं बीजेपी लखेंद्र पासवान पर किए गए निलंबन की कार्रवाई से नाराज है. बीजेपी जब बुधवार को बिहार विधानसभा पोर्टिको पर धरना और समानांतर सदन चला रही थी उसी बीच आरजेडी सदस्य लड्डू लेकर पहुंच गए. उसके बाद तो बीजेपी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. जानें पूरा मामला..

लड्डू को लेकर आरजेडी-बीजेपी में नोकझोंक
लड्डू को लेकर आरजेडी-बीजेपी में नोकझोंक

By

Published : Mar 15, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 2:30 PM IST

लड्डू को लेकर आरजेडी-बीजेपी में नोकझोंक

पटना: बिहार विधानसभा में बुधवार को आरजेडी और बीजेपी के विधायकों के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई. भारतीय जनता पार्टी विधायक लखेंद्र पासवान के सदन से दो दिन की निलंबन की कार्रवाई को लेकर नाराज है और सत्ता पक्ष पर जमकर हमलावर भी है. आज विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी ने पहले धरना दिया. उसके बाद समानांतर सदन की कार्यवाही चलाई. इस दौरान बीजेपी एमएलए हरी भूषण ठाकुर ने आरजेडी सदस्यों द्वारा लाए गए लड्डू को गुस्से में फेंक दिया.

पढ़ें- Bihar Budget Session: MLA लखेंद्र पासवान के निलंबन के विरोध में BJP का राजभवन मार्च

बीजेपी विधायक ने लड्डू हवा में उछाला:बीजेपी लगातार महागठबंधन सरकार खासकर आरजेडी पर हमला कर रही है. मंगलवार को वैशाली के पातेपुर से बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान पर सदन के अंदर माइक तोड़ने और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया था. इसे के खिलाफ बीजेपी पोर्टिको में समानांतर सदन की कार्यवाही चला रही थी. पद्मश्री भागीरथी देवी को विधानसभा अध्यक्ष घोषित कर सदन संचालित किया गया. इसमें बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ प्रस्ताव भी लाया गया.

लालू को जमानत मिलने पर बांटा जा रहा था लड्डू: रेलवे में नौकरी के बदल जमीन मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत मिलने से आरजेडी में खुशी की लहर है. नाराज विपक्ष को भी आरजेडी सदस्य लड्डू खिलाने पहुंच गए. फिर क्या था बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर ने लड्डू की थाल हवा में उछाल दी. उसके बाद तो आरजेडी विधायक मनोज यादव और हरी भूषण ठाकुर के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

बीजेपी ने निकाला राजभवन मार्च: वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी हमला करते हुए कहा कि विधानसभा की कार्यवाही बाहर संचालन कर रहे थे. आरजेडी सदस्य लड्डू लेकर पहुंचे और ढेला बनाकर फेंकने लगे. सदन के अंदर और बाहर गुंडागर्दी की जा रही है. यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उसके बाद बीजेपी ने राजभवन मार्च निकाला.

Last Updated : Mar 15, 2023, 2:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details