दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Bridge Collapse: जिस कंपनी का पुल हुआ ध्वस्त, उसे बिहार में मिले 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा के प्रोजेक्ट्स - Chief Minister Nitish Kumar

बिहार के भागलपुर में रविवार 4 जून को निर्माणाधीन पुल गंगा में समा गया. हादसे का वीडियो भी सामने आया जिसमें पुल के दो हिस्से एक के बाद एक भरभराकर गिरते हुए दिखाई दिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं विपक्ष सवाल उठा रहा है कि जिस कंपनी का निर्माण कार्य इतना घटिया है, आखिर उसे बिहार में दस हजार करोड़ से भी ज्यादा प्रोजेक्ट कैसे दे दिए गए?

Bihar Bridge Collapse
Bihar Bridge Collapse

By

Published : Jun 6, 2023, 1:15 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा

पटना:भागलपुर के सुल्तानगंज खगड़िया अगवानी घाट पुल के ध्वस्त होने के बाद एसपी सिंगला प्राइवेट लिमिटेड इन दिनों चर्चा में है. 17 सौ करोड़ से अधिक की लागत से गंगा नदी पर चार लेन पुल तैयार की जा रही है लेकिन 14 महीने में दूसरी बार पुल का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हुआ है.

पढ़ें-Bihar Bridge Collapse: 'ठीक नहीं बन रहा है.. तभी गिर गया', दूसरी बार पुल गिरने पर CM नीतीश ने जताई नाराजगी

विवादों में एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी: बता दें कि भागलपुर में निर्माणाधीन पुल चंद सेकेंड में गंगा में समा गया. इस ब्रिज को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी बना रही थी. सिंगला कंपनी राज्य के कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट पर भी का कर रही है. खुद सीएम नीतीश कुमार ने ब्रिज बना रही कंपनी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ठीक से नहीं बनाया जा रहा था तभी गिरा.

ETV Bharat GFX

बिहार में 10 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट पर कर रही काम:वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गयी है. बीजेपी के नेता पूछ रहे हैं आखिर एसपी सिंगला कंपनी पर सरकार क्यों मेहरबान है? वहीं जदयू के नेता भी कह रहे हैं कि एसपी सिंगला कंपनी को केंद्र सरकार के भी कई प्रोजेक्ट मिले हैं. बिहार में ई टेंडर के माध्यम से ही कंपनी ने काम हासिल किया है.

सिंगला कंपनी को लेकर सियासत शुरू: बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के अधिकांश बड़े प्रोजेक्ट इसी कंपनी के माध्यम से करा रहे हैं. ना केवल पुल बल्कि भवन का निर्माण भी इसी कंपनी से करा रहे हैं. मुख्यमंत्री सिंगला कंपनी से काफी प्रभावित हैं.

"पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जो एस्टीमेट घोटाला का आरोप लगाया था और 30% कमीशन की बात कही थी वह सही दिख रहा है. सिंगला कंपनी सीएम नीतीश के निर्देश पर सारे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट कर रहा है. राज्य सरकार की संलिप्तता सामने आ रही है. जनता की गाढ़ी कमाई गंगा में डूब गई. एक साल पहले जब पुल गिरा था तो फिर इसपर आगे काम क्यों किया गया, चिंता का विषय है."-विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

"आईआईटी रुड़की और patna.nit के रिपोर्ट के बाद भी पुल का निर्माण जारी रखना सवालों के घेरे में है. यह घटना भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण है."-नितिन नवीन, पूर्व पथ निर्माण मंत्री, बिहार

"एसपी सिंगला कंपनी बिहार में ई टेंडर के माध्यम से प्रोजेक्ट हासिल की है. इस कंपनी को केंद्र सरकार ने कई बड़े प्रोजेक्ट दे रखे हैं."- राहुल राज, जदयू प्रवक्ता

पहले में विवादों में आ चुकी है सिंगला:ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ है जब यह कंपनी विवादों में आई है. इससे पहले भी कंपनी को लेकर जांच के आदेश दिए गए थे. दरअसल मई 2020 को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना लोहया पथ चक्र को लेकर भी विवाद हुआ था. निर्माण के दौरान इसके कंक्रीट स्लैब के गिरने से एक बच्चों की मौत हो गई थी, लेकिन कंपनी पर कोई एक्शन लेने की बात सामने नहीं आई थी.

जानें सिंगला कंपनी के बारे में: ऐसे जो जानकारी कंपनी के साइट से मिल रही है, उसमें देश के कई राज्यों में सिंगला कंपनी काम कर रही है.सिंगला कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई थी. एक परिवार द्वारा इसे संचालित किया जाता है. कंपनी प्रबंध निदेशक पॉल सिंगला हैं.

ETV Bharat GFX

25 से अधिक छोटे-बड़े पुलों का निर्माण कर चुकी है या कर रही है. हरियाणा के पंचकुला में कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस काम करता है. कंपनी को अच्छे काम के लिए अवार्ड भी मिल चुका है.

पढ़ें- Bihar Bridge Collapse: 'एक साल पहले गिरल रह तूफान में.. फेरू एतने जलदी कइसे गइल छितराई..'- छैला बिहारी का तंज

नीतीश सरकार से विपक्ष पूछ रहा सवाल:सबसे बड़ा सवाल बिहार सरकार इस कंपनी पर इतनी मेहरबान क्यों है? बड़े प्रोजेक्ट के साथ कई छोटे प्रोजेक्ट बिहार सरकार इसी कंपनी के माध्यम से करा रही है. भागलपुर सुल्तानगंज अगवानी घाट पुल जिस प्रकार से पिछले 10 सालों में भी तैयार नहीं हुआ है और विवाद के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है उसको लेकर जरूर सवाल उठ रहे हैं.

पढ़ें- Bihar News: 14 महीने में दूसरी बार गंगा में समाया पुल, CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश

पढ़ें-Bihar Bridge Collapse: 'भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की खुली पोल, इस्तीफा दें नीतीश सरकार'- RLJP प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details