मोतिहारी:देश में अभी द केरला स्टोरी फिल्म को लेकर हंगामा मचा हुआ है. वहीं पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. लव जिहाद का यह मामला पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. पीड़ित लड़की उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और लड़का बिहार के पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव का रहने वाला तालिफ रेजा है. अब लड़की अपने ससुराल के बाहर दरवाजे पर धरना दे रही है और न्याय के लिए गुहार लगा रही है.
पढ़ें- The Kerala Story पर केंद्रीय मंत्री RK सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'आतंकवाद पर चिंता करना जरूरी'
बिहार में द केरला स्टोरी:पीड़ित लड़की ने अपनी आप बीती बताई है. उसने बताया कि कोचिंग में पढ़ने के दौरान तालिफ से उसका परिचय हुआ और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों का प्यार काफी आगे तक बढ़ गया. लड़का दुबई चला गया और लड़की को भी दुबई बुला लिया. दुबई में लड़की का धर्म परिवर्तन कराया गया और मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई. सबकुछ ठीक था लेकिन अचानक एक दिन लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई. जब लड़की अपने मायके में थी तभी लड़का दुबई से अपने घर मोतिहारी भाग आया. हालांकि अभी तक पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, एक्शन लिया जाएगा.
"घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- राज,सदर डीएसपी
पहले प्यार के जाल में फंसाया:उसके बाद लड़की ने लड़के की तलाश शुरू कर दी और तुरकौलिया स्थित उसके घर पहुंच गई है. लड़की ग्रामीणों के साथ लड़के के दरवाजे पर बैठी है. लेकिन लड़के के घरवालों की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. अब लड़की ने तुरकौलिया थाने में आवेदन देने की तैयारी में है. पीड़ित लड़की प्रीति कुमारी ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिला के पटानी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह नोएडा सेक्टर 73 में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई के दौरान ही तुरकौलिया के तालिफ रेजा से प्यार हो गया. उनका रिश्ता हद से आगे बढ़ गया. दोनो वर्ष 2009 से एक साथ रहने लगे. पढ़ाई के दौरान प्रीति बर्गर टीम में काम करती थी और तालिफ डोमिनोज में काम करता था.
पीड़ित लड़की ससुराल के दरवाजे पर धरना देती हुई "वर्ष 2018 में तालिफ रेजा दुबई चला गया. वर्ष 2019 में तालिफ ने मुझे भी दुबई बुला लिया. वहीं पर तालिफ रेजा ने मेरा धर्म परिवर्तन कराया और मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया. उसने कहा कि धर्म परिवर्तन कराने पर मेरी मां तुम्हें स्वीकार करेगी इसलिए मैं राजी हो गई. धर्म परिवर्तन के बाद भी मैंने अपना नाम नहीं बदला."- पीड़िता
जेवरात और 5 लाख नगद लेकर हो गया रफूचक्कर:आगे पीड़िता बताती है कि दोनों दुबई में पति पत्नी की तरह रहने लगे. लड़की ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी. कुछ दिनों बाद इलाज के लिए नोएडा आ गई और अक्टूबर 2022 में दुबई गई. लेकिन वहां पहुंचने पर,जिस मकान में भाड़ा पर दोनों रहते थे, उसमें ताला लगा था. पता करने पर मालूम हुआ कि उसका पति दुबई से कुछ दिन पहले ही लौट चुका है. मकान का ताला तोड़कर कमरे में गई तो कमरे से सारे जेवरात और रुम में रखा पांच लाख रुपया नगद लेकर तालिफ रेजा फरार हो चुका था.
लड़के के दरवाजे पर धरना: पीड़िता प्रीति दुबई से लौटकर आई और तालिफ का घर खोजते-खोजते तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव पहुंची. लेकिन यहां जो सच्चाई उसके सामने आई उसने उसकी दुनिया में अंधेरा कर दिया. लड़की को मालूम हुआ कि उसके पति तालिफ ने दूसरी शादी कर ली है. पीड़िता अब अपने हक की लड़ाई लड़ रही है और गांव वालों को सारी बातें बतायी और ग्रामीणों के साथ तालिफ के घर के बाहर धरने पर बैठी है. वहीं मामले को निपटाने के लिए मौके पर पंचायत के सरपंच भी पहुंचे, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल सका है.
"तालिफ दुबई से मेरे सारे कागजात और नगद पांच लाख रुपया समेत सभी जेवरात लेकर घर भाग आया. यहां मैं इनके घर आई हूं तो मुझे रखने से इंकार कर रहे हैं. वह बोल रहे हैं कि मैं उनकी पत्नी नहीं हूं. जबकि मैंने पासपोर्ट में पिता की जगह नाम बदलवा कर पति तालिफ का नाम लिखवाया था. मैं इसके दरवाजे पर जान दे दूंगी लेकिन यहां से नहीं जाउंगी. मैं अपना धर्म,परिवार और घर छोड़कर आई हूं."- पीड़िता