मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट के भटगामा में हुए नाव हादसे में तलाशी अभियान के बाद शुक्रवार को पांच शव बरामद हुए थे. हादसे में डूबने वालों में से कई लोग अब भी लापता हैं. आज तीसरे दिन भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम शवों को तालाश करने में जुटी है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ेंःBihar Boat Capsized: 'बचा लो.. बचा लो..' मुजफ्फरपुर नाव हादसे का LIVE वीडियो आया सामने
सर्च ऑपरेशन में 5 शव बरामदःशुक्रवार की सुबह हादसा स्थल से 3 से 4 किमी दूर पागाडीह गांव के समीप नदी किनारे एक बच्चे का शव देखा गया. जिसके बाद लोग पहुंचे तो उसकी पहचान मधुरपट्टी के हादसे के शिकार अजमत (5वर्ष) पिता मो. नौशाद के रूप में हुई. वहीं दिन में एनडीआरएफ के मदद से हादसा स्थल से आधा किमी की दूरी पर मो. शमसूल (40 वर्ष) पिता महरूम यकूव व भटगामा के मिंटू सहनी (20 वर्ष) पिता स्व. राजदेव सहनी का शव घटनास्थल के नजदीक ही सर्च अभियान में मिला.
परिजनों के हवाले किया गया शवःवहीं शाम में मधुरपट्टी के ही मो. वसीम (11 वर्ष) पिता मो. इस्माइल का शव बरामद किया गया. इसके बाद एक बच्ची का शव भी मिला है, जिसकी पहचान अभी नहीं हुई है. सर्च अभियान में मिले तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गायघाट सीएचसी भेज दिया गया. डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर गायघाट सीएचसी में एसकेएमसीएच के विश्व ज्योति टूयटर की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सर्जन डा. अविनाश कुमार और डा. प्रभात कुमार, शिशु रोग के डाक्टर डा. अंकुर अग्रवाल सहित 6 सदस्यीय टीम ने शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया.
नम आखों से दी गई अपनों को अंतिम विदाईः गांव के लोगों ने मो. अजमत और मो. शमसूल को कब्रिस्तान में नम आंखों से मिट्टी दी, तो वहीं मिंटू सहनी का दाहसंस्कार कर उनके आत्मा की शांति की लोगों ने प्रार्थना की. बताया जाता है कि दो लोगों की जिंदगी बचाकर तीसरे को बचाने के क्रम में मिंटू सहनी खुद फंस गया और नदी में डूब गया. वहीं आज शनिवार को भी अपनों की तालाश में कई गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. भाड़ी-भीड़ के बीच सर्च के दौरान सबकी नजरें नदी के पानी में लापता लोगों को ही तलाश रहीं हैं.
''गुरुवार सुबह बागमती नदी के मधुर पट्टी घाट के पास एक नाव पलट गई थी. नाव में करीब 30 लोग सवार थे. हादसे के बाद 20 लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया, जबकि बाकी नदी की तेज धारा में बह गए. शुक्रवार को चार शव बरामद किए गए, अन्य की तलाश जारी है.''- प्रणव कुमार, जिलाधिकारी
बागमती नदी में हुआ था नाव हादसाः शुक्रवार को हादसा स्थल पर सीओ राघवेन्द्र कुमार राघवन और डीएसपी पूर्वी मौजूद थे. आज भी कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर के बेनीवाद ओपी के मधुरपट्टी गांव में गुरुवार को बागमती नदी में एक नाव पलट गई थी, जिसमें 30 लोग सवार थे. इस घटना में 20 लोगों को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन 10 लोग लापता थे. लापता लोगों में से 5 लोगों का शव बरामद हो चुका है.