दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Samrat Choudhary की डी लिट् की डिग्री को JDU ने बताया फर्जी, नीरज बोले- 'ई कौन नया यूनिवर्सिटी आ गया है?'

जनता दल यूनाइटेड ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी ने चुनाव के दौरान एफिडेविट में जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से डी लिट् की डिग्री लेने की जानकारी दी है, असल में वो फर्जी यूनिवर्सिटी है.

c
c

By

Published : Jun 12, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 5:59 PM IST

क्या बोले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार.

पटना:जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवालों की झड़ी लगा दी. जेडीयू ने प्रेस कांफ्रेंस कर ना सिर्फ सम्राट चौधरी की बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्मृति ईरानी तक की डिग्री पर सवाल खड़े किए. नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी आजकर बहुत ज्ञान दे रहे हैं. जबसे पगड़ी धारण किया है तबसे और भी ज्यादा बहुत ज्ञान दे रहे हैं.

पढ़ें- Bihar Politics: 'पगड़ी से माथा गरम हो जाता है..'लादेन से राहुल गांधी की तुलना पर सम्राट चौधरी पर JDU का पलटवार

'सम्राट चौधरी ने फर्जी यूनिवर्सिटी से ली डी.लिट् की डिग्री': नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी के इलेक्शन एफिडेविट में 2005 में इनका नाम है राकेश कुमार पिता शकुनी चौधरी. 2010 के चुनाव में है सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार पिता शकुनी, उसके बाद 2020 के चुनाव में है सम्राट चौधरी. पिता शकुनी चौधरी. यह सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि उन्होंने लिखा है कि मैंने डी लिट् की डिग्री ली है. इसके दस्तावेज में लिखा है कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से सम्राट चौधरी ने डिग्री ली है.

"यूएसएस का कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी लिखा है. ई कौन नया यूनिवर्सिटी आ गया है. इसमें ये नहीं लिखा है कि डिग्री तो लिया लेकिन ग्रेड क्या आया आपको? मार्कशीट, रोल नंबर कुछ तो होता. खोजते खोजते हम परेशान हो गए. कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी का नाम एफिडेविट में लिया गया है, वह फर्जी यूनिवर्सिटी है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ईटीवी भारत GFX

बोले नीरज कुमार- 'ग्रेड, रोल नंबर की दें जानकारी': नीरज कुमार ने आगे कहा कि हमें भी लगा कि इतना पढ़े लिखे हैं, बहुत बड़े विश्वविद्यालय से पढ़ें हैं तो हमने सर्च किया. हमने तो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का नाम सुना था लेकिन इस यूनिवर्सिटी का नाम नहीं सुना. एफिडेविट में ये नहीं लिखा है कि डिग्री तो लिया लेकिन ग्रेड क्या आया आपको?

"मार्कशीट, रोल नंबर कुछ तो होता. हमलोग खोजते खोजते परेशान हो गए. इसलिए हम सवाल पूछ रह रहे कि कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी का नाम एफिडेविट में लिया गया है, वह फर्जी यूनिवर्सिटी है. आप यूएसए के किसी भी वेबसाइट पर जब जाएंगे तो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के वेबसाइट में आखिरी में .EDU लिखा होता है . लेकिन इनके में लिखा है .US इसमें .COM नहीं है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के तथ्य कहां है?': जनता दल यूनाइटेड ने सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा किपढ़ने के समय जब इतना खेल करेंगे तो राजनीति में कितना खेला करेंगे. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी बहुत चर्चित है लेकिन कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के तथ्य कहां है? ये गंभीर विषय है. जिस यूनिवर्सिटी से पास आउट होने का दावा किया है,उसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी. सम्राट चौधरी ने ना तो रोल नंबर बताया ना ही डिग्री प्राप्त करने के साल की ही जानकारी दी है.

पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की डिग्री पर भी साधा निशाना: देश डिग्री मामले में त्रस्त है क्योंकि हमलोग पॉलिटिकल साइंस से एमए पास किए लेकिन क्या एंटायर पॉलिटिकल साइंस से कोई पास किए हैं? इस सब्जेक्ट का नाम भी सुने हैं? लेकिन पीएम मोदीएंटायर पॉलिटिकल साइंस पढ़े हैं. इसके अलावा स्मृति ईरानी, विनोद तावड़े की डिग्री भी विवादों के घेरे में है.

सम्राट चौधरी ने दिया जवाब:नीरज कुमार के सवालों का सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे नाम और डिग्री को लेकर कहां कोई इश्यू है. सब जानते हैं कि मेरे घर का नाम राकेश कुमार है. वहीं 2019 में मुझे कैलिफोर्निया में सम्मानित किया गया था. मेरी डिग्री में कोई गड़बड़ी नहीं है. इसकी पूरी जानकारी 2019 में ही फेसबुक पर डाल दी है और कैलिफोर्निया में विश्वविद्यालय ने मुझे सम्मानित भी किया था.

Last Updated : Jun 12, 2023, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details