दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार ATS ने आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले को पकड़ा

आतंकियों तक हथियार सप्लाई करने के मामले में बिहार ATS और NIA ने अरमान मंसूरी को गिरफ्तार किया है. जावेद ने कश्मीर के मुश्ताक नाम के एक युवक को 7 पिस्टल मुहैया कराई थी.

बिहार ATS और NIA ने संयुक्त छापेमारी
बिहार ATS और NIA ने संयुक्त छापेमारी

By

Published : Jul 22, 2021, 10:47 PM IST

पटना :जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में बिहार ATS और NIA ने संयुक्त छापेमारी कर अरमान अली उर्फ अरमान मंसूरी को गिरफ्तार (Armaan Mansoori Arrested) कर किया है. वहीं अरमान के अलावा गुड्डू अली (Guddu Ali) को भी एनआईए (NIA) ने जम्मू से गिरफ्तार किया है. मंसूरी बिहार के छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने के मामले में गुड्डू को एनआईए ने हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. इसी साल 15 फरवरी को जावेद को एटीएस ने छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र से उसके घर से गिरफ्तार किया था.

मात्र 25 साल की उम्र में बना आतंकी

मो. जावेद सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा ( Dev Bahuara ) के निवासी रिटायर शिक्षक महफूज अंसारी ( Mahfooz Ansari ) का बेटा है और उसकी उम्र 25 साल है. जावेद ने कश्मीर के मुश्ताक नाम के एक युवक को 7 पिस्टल मुहैया कराई थी. इस मामले का खुलासा होने के बाद बिहार और जम्मू-कश्मीर की एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जावेद को उसके घर से गिरफ्तार किया.

आतंकियों के कनेक्शन का खुलासा होने के बाद जावेद की गिरफ्तारी के लिए एटीएस ( ATS ) की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन (Joint Operation) चलाया था. इस ऑपरेशन में 40 से 50 की संख्या में जवान शामिल थे. इसके बाद आगे की रणनीति बनाते हुए टीम ने जावेद को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा स्थित पैतृक घर की घेराबंदी की थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. जावेद फिलहाल जम्मू-कश्मीर के जेल में बंद है.

इसे भी पढ़े-J&K DGP का बड़ा बयान, 'आतंकी समूहों में शामिल होने युवाओं की संख्या घटी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details