दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफा, दो महीने में दूसरे मंत्री कैबिनेट से आउट

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा सौंप दिया (Agriculture Minister Sudhakar Singh Resigns) है. सुधाकर के पिता और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों के लिए आवाज उठाई, लेकिन आवाज उठाने के साथ-साथ बलिदान भी देना पड़ता है.

सुधाकर सिंह का इस्तीफा
सुधाकर सिंह का इस्तीफा

By

Published : Oct 2, 2022, 3:24 PM IST

पटना:बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Bihar Agriculture Minister Sudhakar Singh) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी पुष्टि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने की है. उन्होंने कहा कि किसान जवान और नौजवान के हित के लिए कृषि मंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि किसानों के हक की लड़ाई वो लड़ते रहेंगे. दो महीने के अंदर नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले ये दूसरे मंत्री हैं. इससे पहले आरजेडी कोटे से ही मंत्री कार्तिकिये कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री के बयान पर बाेले मुख्यमंत्री- 'अब तो इस मामले में डिप्टी सीएम ही जवाब देंगे उनसे पूछ लीजिए'

"आज गांधी जयंती और शास्त्री जी की जयंती है. दोनों नेताओं ने हमेशा किसानों की चिंता की. किसान देश की जरूरत हैं. कृषि मंत्री हमेशा किसानों का सवाल उठाते रहते थे. किसानों के साथ राज्य में न्याय नहीं हो रहा है. अपनी उपज को बेचने के लिए किसानों के पास आज कोई मंडी नहीं है. इस वजह से कृषि मंत्री बहुत आहत हैं"- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल

सुधाकर का विवादों से नाता!:दरअसल, सुधाकर सिंह सरकार बनने के बाद से ही अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में थे. सार्वजनिक रूप से और खुले मंच से उन्होंने अपनी सरकार और अपने विभाग की कई बार मुखालफत की. हाल में ही कैमूर की एक सभा में मंत्री ने कहा कि, 'उनके विभाग के पदाधिकारी चोर हैं और मंत्री चोरों के सरदार.'

कृषि रोडमैप पर उठाए थे सवाल:सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार के कृषि रोडमैप पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप में काफी गड़बड़ियां है. इसकी वजह से विभाग के अधिकारी किसानों की हमारी कर रहे हैं. जनता को उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया और यह कहा कि आप लोग धरना प्रदर्शन करते रहें ताकि यह लगे कि कृषि विभाग में गड़बड़ी बरकरार है. अन्यथा यह लगेगा कि सब कुछ ठीक हो गया है. उन्होंने अपने विभाग में भारी घुसखोरी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बोले- 'मेरे विभाग के अधिकारी चोर, मिले तो जूता से पीटिए'

ABOUT THE AUTHOR

...view details