दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Matric Topper List: शेखपुरा के छात्र मोहम्मद रुमान बने मैट्रिक में बिहार टॉपर, दूसरे स्थान पर दो छात्राएं - Bihar matric Topper List

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. एक बार फिर से लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. शेखपुरा के मोहम्मद रुमान ने पूरे बिहार में टॉप किया है. जानें मैट्रिक रिजल्ट की टॉप 10 लिस्ट में कितने परीक्षार्थियों को मिला स्थान.

Bihar Matric Topper List
Bihar Matric Topper List

By

Published : Mar 31, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 2:48 PM IST

पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया. शेखपुरा के मोहम्मद रुमान अशरफ ने 489 अंक लाकर पूरे बिहार में टॉप किया है. वहीं सेकेंड टॉप लिस्ट में दो छात्राओं के नाम हैं. निर्मला शिक्षा भवन हाई स्कूल भोजपुर की नम्रता कुमारी और औरंगाबाद प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल की ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि थर्ड टॉपर लिस्ट में तीन विद्यार्थियों के नाम है. नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना और लखीसराय के जयनंदन कुमार पंडित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इन तीनों को 484 अंक मिले हैं.

शेखपुरा के रुमान बने बिहार टॉपर: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. इस बार मोहम्मद रुमान अशरफ ने पूरे बिहार में टॉप किया है. मोहम्मद रुमान अशरफ इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र हैं. उन्होंने 489 अंक प्राप्त किए हैं जो 97.2 प्रतिशत है. वहीं टॉप 10 में दो छात्राओं भोजपुर की नम्रता कुमारी और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा ने जगह बनाई है. जानें मैट्रिक रिजल्ट की टॉप 10 लिस्ट में कितने परीक्षार्थियों को मिला स्थान.

पढ़ें- Bihar Inter Topper List: खगड़िया की आयुषी नंदन बनीं साइंस टॉपर, पूर्णिया की मोहद्दिसा ने किया आर्टस में टॉप

पिछले साल के ये थे टॉपर: साल 2022 में औरंगाबाद की रामायणी राय ने पूरे बिहार में टॉप किया था. रामायणी राय को पांच सौ में से 487 अंक प्राप्त हुए थे. दो परीक्षार्थियों ने दूसरा स्थान पाया था. नवादा की सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने 486 अंक लाकर सेकेंड टॉपर बनने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी 485 अंक लाकर थर्ड टॉपर बनी थी.

टॉपर्स को इनाम:12वीं की तरह 10वीं में भी टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. परीक्षार्थियों को नकद इनाम के साथ ही कई दूसरी सुविधाएं भी दी जाएंगी. छात्रों को लैपटॉप के साथ ही ई-बुक रीडर का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. साथ ही पूरे राज्य में टॉप करने वाले परीक्षार्थी को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार और थर्ड टॉपर को 25 हजार का इनाम मिलेगा. वहीं चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले परीक्षार्थियों को पंद्रह पंद्रह हजार प्रदान किया जाएगा.

ऐसे देखें रिजल्टः बिहार बोर्ड के 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है. वेबसाइट में रिजल्ट वाले लिंक पर जाकर स्टूडेंट्स को अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा. इसके बाद वह अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही result.biharboardonline.com पर सीधे जाकर भी परिणाम देखा जा सकता है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details