कोलकाता :कोलकाता में 21-22 अप्रैल को आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2022 में ब्रिटेन अपना अभी तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिदल भेजेगा. कोलकाता में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त निक लोव ( British Deputy High Commissioner Kolkata, Nick Low) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 'हमारे प्रधानमंत्री ने पिछले साल मई में 2030 के लिए जो रोडमैप तैयार किया था, उसमें ब्रिटेन-भारत के बीच निवेश व व्यापार बढ़ाने का वादा किया गया है. उसी के तहत हम बंगाल में ब्रिटिश निवेश और साझेदारियां बढ़ाना चाहते हैं. ब्रिटिश उप उच्चायोग और ब्रिटिश काउंसिल कोलकाता बीजीबीएस (Bengal Global Business Summit) में अपना अब तक का सबसे बड़ा 49 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगा.
ग्लोब बिजनेस समिट में ब्रिटेन का फोकस शिक्षा, कला व संस्कृति, रचनात्मक अर्थव्यवस्था, अनुसंधान और स्थायी पर्यटन पर होगा. ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक (पूर्व व उत्तर पूर्व भारत) देबांजन चक्रवर्ती ने कहा- बंगाल में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में प्रतिभा का बड़ा पूल है. हमें ग्लोबल समिट के जरिए शिक्षा को लेकर बंगाल की वैश्विक सोच में योगदान करने की खुशी है. हम अपने विचारों और विशेषज्ञता के साथ शिक्षा, रचनात्मक अर्थव्यवस्था और स्थायी पर्यटन पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी का समर्थन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -ब्रिटेन के पीएम जॉनसन 21 अप्रैल को अहमदाबाद पहुंचेंगे, मोदी से करेंगे 'गहन' वार्ता