मेरठः रियलिटी शो बिग बॉस 16 की 3rd रनरअप रहीं एक्ट्रेस अर्चना गौतम रविवार को अपने गृह जनपद मेरठ पहुंच रही हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वो रविवार दोपहर 12 बजे मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद वे मेरठ जाएंगी.
अभिनेत्री अर्चना गौतम ने वीडियो में बताया कि वे फ्लाइट से मुंबई से पहले दिल्ली आएंगी और इसके बाद दिल्ली से वाया रोड मेरठ पहुंचेंगी. इस दौरान वो एनसीआर, हरियाणा और दिल्ली में भी अपने प्रशंसकों से मिलेंगी, जो उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो मेरठ में आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज जाएंगी, यहां सभी लोग पहुंचें और कॉलेज में उनसे मिलें.
बता दें कि अर्चना गौतम के पिता ने पुलिस से अपनी बेटी के वाया रोड मेरठ आने की जानकारी देते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मांग की थी. उनके पिता ने बताया कि अर्चना दिल्ली गेट से मोहन नगर और वहां से मुरादनगर, मोदीनगर होते हुए मेरठ पहुंचेंगी. इस दौरान अर्चना के साथ उनके फैंस भी रहेंगे. अर्चना परतापुर, बागपत अड्डा, बेगमपुल, कचहरी से होते हुए सर्वप्रथम अंबेडकर चौक पर माल्यापर्ण करेंगी और उसके बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रूबरी होंगी.